बूंदी

ग्रामीणों ने की पुलिया की वैकल्पिक मरम्मत

स्टेट हाइवे 29बी पर गरड़दा गांव में भोपतपुरा व गरड़दा मार्ग को जोड़ने वाली रेवा नदी पर बनी पुलिया गत दिनों हुई बरसात के बाद क्षतिग्रस्त हो गई थी।

less than 1 minute read
Sep 05, 2025
नमाना. भोपतपुरा गरड़दा मार्ग पर पुलिया, ग्रामीणों ने की वैकल्पिक मरम्मत।

नमाना. स्टेट हाइवे 29बी पर गरड़दा गांव में भोपतपुरा व गरड़दा मार्ग को जोड़ने वाली रेवा नदी पर बनी पुलिया गत दिनों हुई बरसात के बाद क्षतिग्रस्त हो गई थी। पुलिया का एक हिस्सा पानी के बहाव के साथ बह गया था। सूचना के बाद भी सार्वजनिक निर्माण विभाग के द्वारा पुलिया की अस्थाई मरम्मत नहीं करवाने के बाद ग्रामीणों ने पुलिया की वैकल्पिक मरम्मत कर मार्ग को दुरुस्त किया।

अब इस मार्ग पर आवागमन शुरू हो गया है। वैकल्पिक मरम्मत होने से भारी वाहन अभी भी निकलना शुरू नहीं हुए हैं। पुलिया टूटने के बाद ग्रामीणों ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया था, लेकिन 10 दिन तक पुलिया की मरम्मत नहीं होने से ग्रामीणों ने हताश होकर अपने स्तर पर ही वैकल्पिक मरम्मत कर आवागमन शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने पुलिया के दोनों ओर पत्थर के बड़े-बड़े टुकड़े लगाकर बीच में मिट्टी भर दी, जिससे अब पानी का निकास उस जगह से बंद हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि 15 दिन पहले हुई जोरदार बरसात के बाद पुलिया का गरडदा की तरफ का करीब 20 फीट हिस्सा पानी के बाहव के साथ बह गया था। उसे समय किस मार्ग पर आवागमन पूरी तरह बंद हो गया था।

Also Read
View All

अगली खबर