बूंदी

कालाजी की बावड़ी में उत्साह से किया श्रमदान

राजस्थान पत्रिका के अमृतं जलम् अभियान के तहत रविवार को ग्राम बड़ौदिया में सरपंच राधेश्याम गुप्ता के नेतृत्व में कालाजी की बावड़ी में श्रमदान कर चकाचक किया।

less than 1 minute read
Jul 01, 2025
हिण्डोली. बड़ोदिया में कालाजी की बावड़ी में श्रमदान करते हुए।

हिण्डोली. राजस्थान पत्रिका के अमृतं जलम् अभियान के तहत रविवार को ग्राम बड़ौदिया में सरपंच राधेश्याम गुप्ता के नेतृत्व में कालाजी की बावड़ी में श्रमदान कर चकाचक किया।

सुबह बड़ी संख्या में महिला व पुरुष ग्राम बड़ौदिया में बाबा काला जी कि बावड़ी में पहुंचे। जहां पर बावड़ी में हो रही गंदगी वह कचरे को तगारी वह फावड़े से भरकर बाहर निकाले। करीब 2 घंटे तक चल श्रमदान में महिला पुरुषों ने मानव श्रृंखला बनाकर बावड़ी की सीढ़िया से तगारिया भरकर एक-एक करके बाहर निकाली।

सरपंच राधेश्याम गुप्ता ने बताया कि अमृतं जलम् अभियान व वंदे गंगा जल संरक्षण अभियान के तहत बावड़ियों व कुओं का संरक्षण अभियान चलाया जा रहा है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में बावड़ियों को संरक्षण मिलेगा। इस दौरान सरपंच राधेश्याम गुप्ता, शिवराज सैनी, सीताराम सेनी, मदन सेन, मदन कोटवाल, कालु जांगिड़, बरदी लाल सैनी, जयाना बाई, गोरधन सेनी, बंशी मेधवाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासीयों का सहयोग रहा।

Also Read
View All

अगली खबर