बूंदी

पटरी से उतरी गेहूं लदान की व्यवस्था, किसान परेशान

कृषि उपज मंडी स्थित समर्थन मूल्य खरीद केंद्र पर शनिवार को भी लदान की व्यवस्था पटरी पर नहीं आने के बाद किसानों को यहां पर माल तुलाई के लिए धक्के खाने पड़ रहे है।

less than 1 minute read
Apr 06, 2025
रामगंजबालाजी. कृषि उपज मंडी स्थित समर्थन मूल्य खरीद केंद्र पर लगे कट्टों के ढेर।

रामगंजबालाजी. कृषि उपज मंडी स्थित समर्थन मूल्य खरीद केंद्र पर शनिवार को भी लदान की व्यवस्था पटरी पर नहीं आने के बाद किसानों को यहां पर माल तुलाई के लिए धक्के खाने पड़ रहे है। मामले की जानकारी उच्च अधिकारी को मिलने के बाद में यहां एफसीआई के अधिकारियों ने भी मौका देखकर माल लदान की व्यवस्था सुचारू करने के लिए अन्य जिला में माल भेजने की रूपरेखा तैयार की।

जानकारी के अनुसार कृषि उपज मंडी में इन दिनों समर्थन मूल्य केंद्र पर रोजाना कई किसानों के आवक होने के गेहूं की तुलाई का कार्य रोजाना किया जा रहा है, लेकिन यहां पर पिछले सप्ताह से गेहूं तुलाई किए गए कट्टों का लदान नहीं होने के चलते तीन प्लेटफार्म पर सरकारी खरीद केंद्र पर कट्टे पड़े होने से यहां आने वाले किसानों को अपनी उपज खाली करने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।समर्थन मूल्य खरीद केंद्र का महाप्रबंधक सौरभ चौरसिया, मंडल प्रबंधक प्रणय मूदिल, अतिरिक्त मंडल प्रबंधक बी एस सोलंकी द्वारा केंद्र का अवलोकन करके यहां पर किस्म निरीक्षकों को व परिवहन ठेकेदार को माल लदान करने के निर्देश दिए। अब यहां पर माल परिवहन करके निवाई व किशनगढ़ जिले में व अन्य जिलों में भेजने की रूपरेखा तैयार की जा रही है।

Also Read
View All

अगली खबर