बूंदी

खरीद केन्द्र पर बिना मैसेज नहीं तुलेगा गेहूं

कस्बे में स्थित कृषि उपज मंडी परिसर में चल रहे गेहूं समर्थन मूल्य खरीद केन्द्र पर बिना मैसेज के गेहूं लेकर आने वाले किसानो के माल की तुलाई नहीं होगी।

less than 1 minute read
Apr 20, 2025
देई.कृषि उपज मंडी देई मे गेहूं खरीद केन्द्र पर लगे गेहूं के ढेर व कट्टे।

देई. कस्बे में स्थित कृषि उपज मंडी परिसर में चल रहे गेहूं समर्थन मूल्य खरीद केन्द्र पर बिना मैसेज के गेहूं लेकर आने वाले किसानो के माल की तुलाई नहीं होगी। खरीद केन्द्र पर कई किसान बिना मैसेज के गेहूं लेकर आने से मंडी में जगह कम पड़ रही है। उपखंड अधिकारी प्रीति मीना ने बताया कि बिना मैसेज के किसान समर्थन मूल्य खरीद केन्द्र पर गेहूं लाने से तुलाई एवं उठाव की समस्या आ रही है, जिस किसान के तुलाई का मेसेज आता है वहीं तुलाई के लिए माल लेकर आए।

केन्द्र पर तैनात कर्मचारियों को केवल मैसेज आने पर ही गेहूं तुलाई करने का निर्देश दिए है। मंडी सचिव फतेहसिंह मीना ने बताया कि बिना मैसेज के कोई किसान गेहूं लेकर सरकारी कांटे पर आता है और उसका गेहूं समय पर नहीं तुल पाता तो उसका जिमेदार वह स्वयं होगा। किस्म निरीक्षक शैलेन्द्र गुप्ता ने बताया कि 15 मई तक के तुलाई के मैसेज जारी कर दिए है किसान अपने मैसेज देखकर अपना गेहूं तुलाई के लिए केन्द्र पर लेकर आए।

Also Read
View All

अगली खबर