चरागाह भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग
Also Read
View All
कस्बे सहित क्षेत्रभर में हो रही बरसात के बाद शनिवार को सुबह से ही मौसम खिला और धूप निकली तो किसान खेतों की ओर दौड़ पड़े और खेतों में हंकाई जुताई करके बुवाई करते नजर आए।
नोताडा. कस्बे सहित क्षेत्रभर में हो रही बरसात के बाद शनिवार को सुबह से ही मौसम खिला और धूप निकली तो किसान खेतों की ओर दौड़ पड़े और खेतों में हंकाई जुताई करके बुवाई करते नजर आए।
रोजाना हो रही बारिश के चलते मौसम का खुलना किसानों के लिए जैसे अवसर बन गया। बड़े किसानों के खेतों में एक साथ दो-दो, तीन-तीन ट्रैक्टर हंकाई और बुवाई करते नजर आए। किसानों ने बताया की 17 जून से ही लगातार बरसात का दौर जारी है, जिसके चलते जून निकलने को आया अब तक कई किसानों के खेतों में हंकाई जुताई भी नहीं हुई थी।