दिल्ली मुंबई रेलवे लाइन पर सहकारी चीनी मिल चौराहा रेलवे फाटक पर निर्माणाधीन ओवरब्रिज के कार्य ने गति पकड़ ली।
केशवरायपाटन. दिल्ली मुंबई रेलवे लाइन पर सहकारी चीनी मिल चौराहा रेलवे फाटक पर निर्माणाधीन ओवरब्रिज के कार्य ने गति पकड़ ली। ओवरब्रिज अब अपने आकार में आने लग गया। मिल चौराहे पर संवेदक ने ओवरब्रिज पर अधूरे पड़े हिस्से पर स्लीपर डालने का काम शुरू कर दिया। इससे पहले मिल चौराहे को खाली करवाया गया। यह कार्य लम्बे समय से बंद पड़ा था। केन्द्र व राज्य सरकार की ओर से बनाए जा रहे इस ओवरब्रिज का कार्य सार्वजनिक निर्माण विभाग करवाया जा रहा है।
रेलवे विभाग ने अपनी रेल पटरी पर ओवरब्रिज निर्माण कर दिया है। यहां इसका कार्य वर्ष 2018 में शुरू किया था। ओवरब्रिज के क्षेत्र में आने वाले 45 अतिक्रमणकारियों को मुआवजे के लिए 4 करोड़ 52 लाख स्वीकृत कर मुआवजा वितरण किया जा चुका है। रेलवे फाटक पर केंद्र सरकार और राज्य सरकार की ओर से बनने वाले ओवरब्रिज के लिए केन्द्र व राज्य सरकार ने 88 करोड रुपए स्वीकृत किए गए थे, जिसमें से 38 करोड रुपए रेलवे विभाग व 50 करोड रुपए सार्वजनिक निर्माण विभाग को खर्च करने है।