बूंदी के दबलाना थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सांवतगढ़ के गांव खोड़ी में बुधवार दोपहर को खेत पर थ्रेसर से गेहूं निकलाते समय एक युवती की चुन्नी थ्रेसर की फैल बेल्ट में फंस गई, जिससे युवती की मौके पर मौत हो गई।
हिण्डोली(बूंदी)। दबलाना थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सांवतगढ़ के गांव खोड़ी में बुधवार दोपहर को खेत पर थ्रेसर से गेहूं निकलाते समय एक युवती की चुन्नी थ्रेसर की फैल बेल्ट में फंस गई, जिससे युवती की मौके पर मौत हो गई।
दबलाना थाने के एएसआई ही रघुराज सिंह ने बताया कि खोड़ी निवासी रिंकू बाई (20) दोपहर को उसके काका के पुत्र व मौसी के साथ खेत पर गेहूं निकलवाने गई हुई थी। गेहूं की फसल निकलवाते समय वह तगारी से गेहूं भर रही थी।
अचानक गले में लटकी चुन्नी हवा से थ्रेसर की फैन बेल्ट में फंस गई, जिससे उसका गला घुट गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। टना की जानकारी पर मौके पर मौजूद लोग हक्के बक्के रह गए। उन्होंने दबलाना पुलिस को सूचना दी, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची।
युवती के शव को लेकर बूंदी चिकित्सालय की मोर्चरी में पहुंची। पुलिस ने बताया कि मृतका के शव का का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है।