MP News : मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर के साथ ठेकेदार द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है।
MP News : मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर के साथ ठेकेदार द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है। इंजीनियर की शिकायत पर शिकारपुरा पुलिस ने ठेकेदार के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा, मारपीट का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।यह पूरा मामला गुणवत्ताहीन सडक़ निर्माण के बाद बिल का भुगतान रोकने पर आया।
शिकारपुरा पुलिस के अनुसार फरियादी पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर अश्विन सोनरिश(MP News) की शिकायत पर ठेकेदार भूपेंद्र चौहान के खिलाफ बीएनएस की धारा 132,115(2) और 351(3) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।फरियादी ने शिकायत में कहा कि धामनगांव से नांदगांव रोड का निर्माण कार्य चल रहा है।
ठेकेदार भूपेंद्र चौहान द्वारा सडक़ा, पुलिया निर्माण के साथ कंक्रीट वाल का कार्य किया गया। इसकी जांच की गई तो निर्माण सामग्री पूरी तरह से गुणवत्ताविहीन मिली जो परीक्षण में फेल हो गई, लेकिन फिर भी ठेकेदार खराब गुणवत्ता वाले कार्य का भुगतान करने के लिए दबाव बना रहा था। इसकी शिकायत वरिष्ठ अफसरों से की गई। ठेकेदार ने कार्यालय पहुंचकर बिल के लिए दबाव बनाकर मारपीट की। इसकी शिकायत थाने में की गई।
धामनगांव से नांदगांव रोड निर्माण की जांच में गुणवत्ताविहीन कार्य होना सामने आ गया। जबकि जिलेभर में इस तरह अन्य सडक़ों एवं पुलियाओं के निर्माण पर भी कही बार सवाल उठ रहे है। संजय नगर से लेकर कुंदन डेयरी तक बना रोड समय के पहले ही उखडऩे लगा है। जबकि नाले की पुलिया का कार्य भी अभी तक पूरा नहीं हुआ। धूलकोट से लेकर अन्य गांव में भी सडक़ों के निर्माण को लेकर सवाल उठ रहे है।
इंजीनियर की शिकायत पर ठेकेदार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है, मामले की जांच कर रहे है। - कमलसिंह पवार, टीआई, थाना शिकारपुरा