बुरहानपुर

मां ने कचरा बीन कर बेटी को पढ़ाया,उर्दू स्कूल की छात्रा ने जिले में किया टॉप

सफलता की कहानी

less than 1 minute read
filter: 0; fileterIntensity: 0.0; filterMask: 0; module: photo; hw-remosaic: false; touch: (0.425, 0.52740866); sceneMode: 8; cct_value: 0; AI_Scene: (-1, -1); aec_lux: 321.5525; aec_lux_index: 0; albedo: ; confidence: ; motionLevel: -1; weatherinfo: null; temperature: 44;
बुरहानपुर. कहते हैं हर सफलता के पीछे एक कहानी छुपी होती है, कक्षा 12वीं में जिले की टॉपर कनिज फातिमा की सफलता के पीछे भी एक कहानी है।
शासकीय लालबाग उर्दू स्कूल की छात्रा ने जिले में टॉप कर सभी को चौंका दिया। गरीब परिवार की कनिज फातिमा ने की मां सईदा बी शहर में स्क्रैप की दुकान पर कचरा बिनने का काम करती है। मां ने मेहनत कर बेटी को पढ़ाया। जबकि पिता अफजल खान परिवार से अलग खंडवा में रहते हैं। लालबाग में अपनी नानी के यहां रहने वाली कनिज ने परीक्षा के समय 8 घंटे तक पढ़ाई की। आर्ट्स विषय में छात्रा ने जिले में टॉप किया। स्कूल पहुंची छात्रा का स्कूल प्रबंधन द्वारा स्वागत किया गया। छात्र ने कहा कि उन्हें आगे क्या करना है यह उन्होंने भी सोचा नहीं है, लेकिन जिले में टॉप आने के बाद उन्हें खुशी है। साथ ही छात्रा ने शिक्षकों की मेहनत को भी अपनी सफलता में शामिल किया।
Updated on:
25 Apr 2024 11:41 am
Published on:
25 Apr 2024 11:39 am
Also Read
View All

अगली खबर