MP Crime News: मध्यप्रदेश के बुरहानपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां नाबालिग छात्रों ने एआई की मदद से छात्राओं की अश्लील फोटो बनाकर वायरल कर दी है।
MP Crime News: AI से जितना फायदा है उतना ही नुकसान भी है। एआई की मदद से कोई एग्जाम में नकल करते पकड़ा रहा तो वह कोई नार्मल फोटो को एआई से अश्लील बना रहा। एक एआई से जुड़ा हुआ मामला मध्यप्रदेश के बुरहानपुर का है। जहां AI की मदद से नाबालिग छात्राओं का अश्लील फोटो बनाने का मामला सामने आया है।
इधर, परिजनों ने पुलिस में जाकर भारतीय न्याय संहिता की धारा 75 और 77 आईटी एक्ट और पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया।
जानकारी के मुताबिक, शहर के शिकारपुरा पुलिस थाना क्षेत्र का है। दो नाबालिग छात्रों ने नाबालिग छात्राओं के साथ सेल्फी क्लिक की इसके बाद AI की मदद छात्राओं की अश्लील फोटो बना ली। इन फोटोज को व्हाट्सेप, इंस्टाग्राम और स्कूल के व्हाट्सएप ग्रुप पर शेयर कर दी। जिसके बाद हंगामा मच गया। नाबालिग छात्राओं की शिकायत पर पुलिस ने दो आरोपी नाबालिग छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले की जांच की जा रही।