
bjp district president sarpanch family clash in burhanpur (फोटो- गूगल फोटो)
Road Construction:बुरहानपुर के शिकारपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम जैनाबाद में भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज माने (bjp district president manoj mane) और सरपंच परिवार के बीच विवाद हो गया। गांव में निर्माण हुए नए सीसी रोड पर ट्रैक्टर-ट्रॉली ले जाने की बात को लेकर शुरू हुए विवाद में मारपीट तक हो गई। थाने पहुंचकर दोनों पक्षों ने शिकायत की है, लेकिन पुलिस ने अभी एक पक्ष की शिकायत पर मारपीट, अभद्र भाषा का प्रयोग होने के साथ जान से मारने की धमकी की धाराओं में केस दर्ज किया है। (mp news)
टीआइ विक्रम सिंह चौहान ने बताया कि घटना मंगलवार दोपहर की है। नए सीसी रोड पर ट्रॉली ले जाने की बात को लेकर यह पूरा विवाद हुआ था। गांव में बने रोड पर मनोज माने के ड्राइवर ने ट्रेक्टर चला दिया था, जिस पर जैनाबाद के सरपंच प्रतिनिधि महेंद्र इंगले ने रोका तो विवाद शुरू हो गया। ड्राइवर के साथ विवाद होता देख मनोज माने के परिवार के लोग भी पहुंच गए। जबकि सरपंच के परिवार के लोग भी जमा होने पर विवाद ने बड़ा रूप ले लिया।
मनोज माने के परिवार की तरफ से थाने पहुंचकर जैनाबाद की महिला सरपंच, पति महेंद्र इंगले और देवर राजू इंगले के खिलाफ बीएनएस की धारा 191(2), 296 (अ), 115(2) और 351(3) के तहत केस दर्ज कराया। जबकि बुधवार को सरपंच परिवार ने भी थाने पहुंचकर लिखित शिकायत की है, पुलिस अभी विवेचना के बाद केस दर्ज करने की बात कह रही है। गांव में दो बड़े परिवारों के बीच हुए विवाद के बाद सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात किया गया है। (mp news)
Updated on:
11 Dec 2025 10:41 am
Published on:
11 Dec 2025 10:40 am
बड़ी खबरें
View Allबुरहानपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
