
Ichhapur-Nagoni and Mangrul-Bori roads construction approval (फोटो-freepik)
Roads Construction: अंचल के एक दर्जन से अधिक गांवों को दो मार्गों के निर्माण से बड़ी राहत मिलने वाली है। राज्य सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट में इनके निर्माण के लिए 9 करोड़ 50 लाख की राशि स्वीकृत की है। विधायक अर्चना चिटनीस ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं लोक निर्माण विभाग मंत्री राकेश सिंह ने ये सौगात दी। यह निर्णय बुरहानपुर के ग्रामीण क्षेत्र के विकास को नई दिशा देगा। ग्रामीण लंबे समय से इन सडकों के निर्माण की मांग कर रहे थे जो अब पूरी होने जा रही है। (MP News)
विधायक अर्चना चिटनीस ने बताया कि ग्राम इच्छापुर से ग्राम नागोनी तक 5 किलोमीटर लंबे मार्ग के निर्माण के लिए 8 करोड़ 50 लाख की स्वीकृति मिली है। इस सडक के निर्माण से इच्छापुर, धामनगांव, बोरसल, मोरझिरा, नांदगांव, देवला, नागोनी, गोलखेड़ा सहित कई ग्रामों के हजारों ग्रामीणों को सीधे लाभमिलेगा। यह मार्ग क्षेत्रीय आवागमन, कृषि कार्यों, बाजार पहुंच एवं आपात सेवाओं को सरल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
मंगरूल, ठाठर, बलडी, उतांबी, बोरी मार्ग के 4.50 किलोमीटर हिस्से के मजबूतीकरण के लिए 1 करोड़ की मंजूरी दी गई है। इस सडक के निर्माण से निंबोला, मंगरूल, ठाठर, बलडी, उतांबी, बोरी, सराय, धूलकोट, दवाटिका, अंबा, गड़ताल, बसाली. झिरपांजरिया, परतकुंडिया, धौंड, बोरी, खामला सहित आसपास के गांवों के नागरिकों की आवाजाही में सुगमता आएगी और क्षेत्र का ग्रामीण परिवहन तंत्र सुदृढ़ होगा।
चिटनीस ने कहा कि बुरहानपुर विधानसभा क्षेत्र में सडक नेटवर्क को मजबूत करने का उद्देश्य केवल आवागमन सुधारना नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र की आर्थिक व सामाजिक प्रगति को तेज करना है। उन्होंने बताया कि पिछले वर्षों में कई सडकों को मंजूरी मिली है और आने वाले समय में और भी विकास परियोजनाएं स्वीकृत कराने के लिए लगातार प्रयास जारी है। (MP News)
Published on:
04 Dec 2025 08:24 am
बड़ी खबरें
View Allबुरहानपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
