Rare Video: विसर्जन के लिए जा रही भगवान गणेश की मूर्ति को देख नंदी हुआ दंडवत, लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया शेयर..।
Rare Video: पूरे देश के साथ ही मध्यप्रदेश में भी गणेशोत्सव के बाद गणपति बप्पा को विसर्जित कर अगले बरस तक के लिए विदाई दे दी गई है। गणेश विसर्जन की कई तरह की तस्वीरें भी प्रदेश के अलग अलग जिलों से सामने आई हैं लेकिन बुरहानपुर में गणेश विसर्जन के दौरान एक ऐसी तस्वीर देखने को मिली जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। पूरे जिले में इसकी चर्चा जोरों पर है और इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
देखें वीडियो-
बुरहानपुर में विसर्जन के लिए जा रही भगवान गणेश की प्रतिमा को देख नंदी ने उन्हें दंडवत प्रणाम किया। जैसे ही लोगों ने ये नजारा देखा तो पहले तो वो हैरान रह गए और फिर तुरंत अपने अपने मोबाइल में इस अद्भुत नजारे को कैद कर लिया। वाक्या बुरहानपुर की बालाजी कॉलोनी का बताया जा रहा है कि जहां ट्रेक्टर ट्रॉली से भगवान गणेश की प्रतिमा विसर्जन के लिए ले जाई जा रही थी। इसी दौरान जैसे ही गणेश प्रतिमा रोड किनारे खड़े एक नंदी के पास पहुंची तो नंदी अपने घुटनों पर बैठ गया और मानो भगवान गणेश को दंडवत प्रणाम किया।
नंदी को भगवान शिव का वाहन माना जाता है और गणेश भगवान शिव के पुत्र हैं। बुरहानपुर में जैसे ही गणेश प्रतिमा को देख नंदी अपने घुटने पर बैठा तो वहां मौजूद सभी लोग गणपति बप्पा मोरया के नारे लगाने लगे। कुछ लोगों ने अपने मोबाइल के कैमरों से इस अद्भुत नजारे का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें- एमपी में बेकाबू हुआ डेंगू, अगले 45 दिन ज्यादा खतरनाक