बुरहानपुर

एमपी के मुस्लिम समाज को दी जाएगी ‘सौगात-ए-मोदी’ किट, जानें क्या होगा पैकेट में?

Saugat-e-Modi Kit: केंद्र सरकार की ‘सौगात-ए-मोदी’ योजना के तहत अल्पसंख्यक परिवारों को ईद से पहले खास किट दी जाएगी, जिसमें सेवइयां, खजूर, ड्राई फ्रूट्स और नए कपड़े शामिल होंगे।

less than 1 minute read

Saugat-e-Modi Kit: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में ईद (Eid 2025) से पहले जरूरतमंद अल्पसंख्यक परिवारों के लिए केंद्र सरकार ने ‘सौगात-ए-मोदी’ योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत गरीब परिवारों को ईद की सामग्री से भरी विशेष किट दी जाएगी। अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्र बुरहानपुर में भी लगभग 5,000 किट पहुंचने की संभावना है, जिसे भाजपा संगठन और अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारी जरूरतमंदों तक पहुंचाएंगे।

ईद से पहले पीएम मोदी का तौफा

भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. मनोज माने ने बताया कि इस योजना को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने वर्चुअल बैठक में निर्देश दिए हैं। योजना का उद्देश्य अल्पसंख्यक परिवारों को ईद पर जरूरी सामान उपलब्ध कराना है, जिससे कोई भी परिवार त्योहार की खुशियों से वंचित न रहे।

किट में क्या होगा?

इस खास किट में ईद की मिठास घोलने के लिए सेवइयां, खजूर, ड्राई फ्रूट्स और नए कपड़े शामिल हैं। अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष अजहर उल हक ने बताया कि प्रत्येक वार्ड में गरीब परिवारों की पहचान कर किट का वितरण किया जाएगा।

कितनी किट आएंगी, तय नहीं!

हालांकि, जिले में किट की सटीक संख्या अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन 3,000 से 5,000 किट तक आने की संभावना जताई जा रही है। योजना की खेप पहुंचते ही अल्पसंख्यक वार्डों में ज़रूरतमंदों तक इसे पहुंचाया जाएगा।

Published on:
27 Mar 2025 09:45 am
Also Read
View All

अगली खबर