बुरहानपुर

कदम रसूल कॉलोनी में लटकी कार्रवाई की तलवार, एसडीएम,तहसीलदार ने किया निरीक्षण

illegal colony news

less than 1 minute read

वादा कर नहीं दी सुविधाएं, प्लाटधारक परेशान

Burhanpur news: आजाद नगर की इरशाद कॉलोनी में 5 कॉलोनाइजरों को जेल भेजने के बाद अब दूसरी अवैध कॉलोनियों पर भी कार्रवाई शुरू हो गई है। गणपति नाका स्थित कदम रसूल कॉलोनी की शिकायतें मिलने के बाद एसडीएम, तहसीलदार ने निरीक्षण कर भैतिक सत्यापन किया। नोटिस जारी करने के बाद आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की कार्रवाई होगी।

ये भी पढ़ें

ट्रॉली में शव लेकर पार कर रहे थे नाला, तभी आ गई बाढ़… देखें वीडियो


एसडीएम अजमेर सिंह गौड़ ने राजस्व अमले के साथ एमागिर्द क्षेत्र में कटी कदम रसूल और पुराने ताप्ती हॉस्पिटल के पीछे कृषि भूमि पर छोटे भूखंड में कट रही अवैध कॉलोनी का निरीक्षण किया। राजस्व रिकॉर्ड देखने के बाद नोटिस जारी किए जाएंगे। एसडीएम ने कहा कि जनसुनवाई और सीएम हेल्पलाइन पर जिन कॉलोनियों की अधिक शिकायत आ रही है उन कॉलोनियों के प्रकरण तहसील एवं एसडीएम न्यायालय में दर्ज कर नोटिस जारी किए जा रहे हैं।


5 कॉलोनाइजरों को नोटिस


एक माह में करीब पांच कॉलोनियों के प्रकरण दर्ज हुए हैं, जिनमें अधिकांश जगहों पर एसडीएम डायवर्शन पर ही छोटे भूखंड में प्लाटों का विक्रय कर दिया गया। जहां से सडक़, बिजली, पानी की सुविधाएं नहीं मिलने पर अब प्लाटधारकों की शिकायतें बढ़ रही है।

ये भी पढ़ें

बुरहानपुर में प्लॉटधारकों से धोखाधड़ी करने वाले पूर्व पार्षद सहित 5 कॉलोनाइजरों को भेजा जेल

Also Read
View All

अगली खबर