Akansha Yojana: मध्यप्रदेश सरकार की आकांक्षा योजना के तहत होनहार छात्रों के सपने साकार हो रहे हैं। इस योजना के तहत बच्चों के फ्री में कोचिंग कराई जा रही है।
Akansha Yojana: मध्यप्रदेश सरकार जनजातीय वर्ग के होनहार स्टूडेंट्स का सपना साकार कर रही है। आकांक्षा योजना का लाभ लेकर प्रदेश के जनजातीय वर्ग के विद्यार्थी अपना भविष्य नई दिशा दे रहे है। जनजातीय कार्य विभाग की आकांक्षा योजना में इसी साल नीट परीक्षा की कोचिंग के लिए बुरहानपुर जिले से दो विद्यार्थियों का सेलेक्शन हुआ है। इन्हें इस योजना के अंतर्गत दो साल की नीट की कोचिंग करने के लिए आवासीय कोचिंग फ्री मिली है।
जनजातीय विभाग की योजना के अंतर्गत विद्यार्थियों को कक्षा 11 वीं और 12 वीं में पढ़ते हुए ही संभागीय मुख्यालयों में नामी-गिरामी कोचिंग संस्थानों के जरिए नीट, जेईई, क्लैट की तैयारी करने की कोचिंग फ्री में उपलब्ध कराई जाती है। कक्षा दसवीं में 60 या उससे ज्यादा परसेंटेज लाने वाले छात्रों को MPTAAS पोर्टल पर ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरना होता है। प्रवेश चयन परीक्षा में नंबरों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयारी की जाती है। जिसके जरिए कोचिंग संस्थानों में एडमिशन दिया जाता है।
आकांक्षा योजना के अंतर्गत पढ़ने वाले छात्रों को कोचिंग के साथ-साथ फ्री में रहने की सुविधा भी प्रदान की जाती है। बुरहानपुर जिले के बच्चों को एडवांस टेकनीक की मदद से शिक्षा दी जा रही है। यहां पर एलईडी टीवी पर वीडियो कर बच्चों को पढ़ाया जाता है। इसके अलावा छोटे बच्चों को कंप्यूटर सिखाया जा रहा है।
आकांक्षा योजना के तहत सेलेक्ट हुए छात्रों को आवासीय सुविधा के साथ किताबें और स्टेशनरी सुविधा दी जाएगी। इसके अलावा छात्रों को टैबलेट के साथ इंटरनेट की सुविधा फ्री दी जा रही है।