कारोबार

IPO की सुनामी के लिए रहिए तैयार! JSW Cement और NSDL समेत 74 कंपनियां हैं कतार में, देखिए लिस्ट

Upcoming IPOs: प्राइमरी मार्केट में आने वाले समय में आईपीओ की झड़ी लगने वाली है। 74 कंपनियों के पास सेबी से आईपीओ लॉन्च करने की मंजूरी है। ये कंपनियां कभी भी अपना इश्यू लॉन्च कर सकती हैं।

2 min read
Jun 27, 2025
74 कंपनियों को आईपीओ लॉन्च करने की अप्रूवल मिल चुकी है। (PC: Patrika)

अगर आप आईपीओ में इन्वेस्ट करना पसंद करते हैं, तो पैसा तैयार रख लें। आने वाले दिनों में आपको बड़ी संख्या में आईपीओ देखने को मिलेंगे। 2025 के शुरुआती कुछ महीने सुस्त रहने के बाद आईपीओ मार्केट में फिर से तेजी देखी जा रही है। इस समय 12 कंपनियों के आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुले हुए हैं। भारतीय शेयर बाजार में तेजी के साथ ही प्राइमरी मार्केट में भी हलचल बढ़ गई है।

क्यों बड़ी संख्या में आ रहे हैं IPO?

आने वाले दिनों में आईपीओ की झड़ी लगने वाली है। प्राइम डेटाबेस के अनुसार, करीब 74 कंपनियों के पास आईपीओ लॉन्च करने के लिए सेबी की अप्रूवल है। ऐसे में आने वाले महीनों में बड़ी संख्या में आईपीओ देखने को मिलेंगे। क्रूड ऑयल की कीमतों में गिरावट, रेट कट, रुपये में स्थिरता, अच्छा मानसून और ग्लोबल लिक्विडिटी की वापसी कुछ ऐसे फैक्टर्स हैं, जिन्होंने पूंजी जुटाने के लिए एक अच्छा माहौल बना दिया है।

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स ला सकती है 2025 का सबसे बड़ा IPO

एनएसडीएल, हीरो फिनकॉर्प, जेएसडबल्यू सीमेंट, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स, केंट आरओ सिस्टम्स, ब्लूस्टोन्स जूलरी और विक्रम सोलर जैसी बड़ी कंपनियां आईपीओ की तैयारी कर रही हैं। एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स का 15,000 करोड़ का आईपीओ लाने का प्रपोजल है। ऐसा होता है, तो यह साल 2025 की सबसे बड़ी लिस्टिंग होगी।

इन कंपनियों को मिल गई है सेबी से IPO की मंजूरी

जिन कंपनियों को सेबी से आईपीओ की मंजूरी मिल गई है, उनमें एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया (15,000 करोड़), विक्रम सोलर (7000 करोड़), क्रेडिला फाइनेंशियल सर्विसेज (5000 करोड़), डॉर्फ केटल केमिकल्स (5000 करोड़), जेएसडबल्यू सीमेंट (4000 करोड़), एसएमपीपी लिमिटेड (4000 करोड़), हीरो फिनकॉर्प लिमिटेड (3,668 करोड़), कॉन्टिनम ग्रीन एनर्जी (3,650 करोड़), एनएसडीएल (3,400 करोड़), एंथम बायोसाइंस (3,395 करोड़), मंजूश्री टेक्नोपैक (3000 करोड़), वेरिटास फाइनेंस (2,800 करोड़), ईकॉम एक्सप्रेस (2600 करोड़), एसके फाइनेंस (2,200 करोड़) और ट्रैवल फूड सर्विसेज (2,000 करोड़) समेत कई कंपनियां शामिल हैं।

Published on:
27 Jun 2025 05:09 pm
Also Read
View All

अगली खबर