कारोबार

Gold खरीदने के लिए क्या Credit Card का यूज कर सकते हैं? जान लीजिए इस खरीदारी के सारे नियम

क्रेडिट कार्ड का बहुत अनुशासित तरीके से इस्तेमाल करना चाहिए। अगर आप समय पर पेमेंट नहीं कर पाते हैं, तो आपको भारी-भरकम ब्याज का सामना करना पड़ेगा।

2 min read
Jun 26, 2025
क्रेडिट कार्ड से सोना खरीदते समय बहुत सावधानी बरतने की जरूरत है। (PC: Patrika)

शानदार रिटर्न और अधिक सुरक्षित निवेश विकल्प के चलते सोना भारतीयों का फेवरेट है। भारत में शादी-ब्याह जैसे मौकों पर हर किसी को सोना खरीदना होता है। इस डिजिटल युग में जब शॉपिंग की बात होती है, तो क्रेडिट कार्ड एक अहम भूमिका निभाता है। भारत में बड़ी संख्या में लोगों के पास क्रेडिट कार्ड है। क्रेडिट कार्ड में ईएमआई पेमेंट का विकल्प चुनकर लोग बड़ी कीमत वाली शॉपिंग करते हैं। लेकिन क्या क्रेडिट कार्ड से सोना भी खरीदा जा सकता है?

क्रेडिट कार्ड से खरीदा जा सकता है सोना

क्रेडिट कार्ड से आप सोना खरीद सकते हैं। लेकिन यह खरीदारी करने से पहले आपको इसके रेगुलेशंस, फीस और चैलेंजेज के बारे में जरूर जान लेना चाहिए। आपको बहुत केयरफुल होकर यह शॉपिंग करनी होगी।

क्रेडिट कार्ड से गोल्ड खरीदने पर हैं कई प्रतिबंध

क्रेडिट कार्ड से सोना खरीदने पर कई सारे प्रतिबंध भी हैं। ये प्रतिबंध आरबीआई द्वारा देश के स्वर्ण भंडार को संरक्षित करने में मदद करने के उद्देश्य से लगाए गए हैं। साल 2013 से बैंक और वित्तीय संस्थानों को EMIs में सोने की खरीदारी नहीं करने देने के निर्देश दिये हैं। उन्हें बैंक ब्रांचों पर गोल्ड कॉइन्स के लिए क्रेडिट कार्ड पेमेंट्स की अनुमति देने से भी रोका गया है। इन रेगुलेशंस के जरिए मुख्य रूप से गोल्ड कॉइन्स को टार्गेट किया गया है। गोल्ड जूलरी की खरीदारी पर इन रेगुलेशंस का प्रभाव नहीं है। हालांकि, कुछ बैंक जूलरी की खरीदारी पर भी ईएमआई का ऑप्शन नहीं देते हैं। ऐसे में ग्राहक अपने बैंक से पता कर लें कि लेटेस्ट पॉलिसी रेगुलेशंस और अपडेट्स क्या हैं।

कितनी लगती है फीस?

क्रेडिट कार्ड से सोना खरीदने का एक बड़ा नुकसान इसमें लगने वाली अतिरिक्त फीस है। इसे अक्सर स्वाइप फीस के नाम से जाना जाता है। आपसे हर ट्रांजेक्शन पर 3.5 फीसदी या इससे अधिक स्वाइप फीस ली जा सकती है। आप बड़ी कीमत की गोल्ड जूलरी खरीदते हैं, तो यह फीस काफी अधिक हो जाएगी, जो कि अतिरिक्त बोझ है। अगर आप इंटरनेशनल गोल्ड सेलर्स से खरीदारी करते हैं, तो फॉरेन ट्रांजेक्शन फीस भी लगेगी।

क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स?

फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स के अनुसार, क्रेडिट कार्ड उन लोगों के लिए बना है जो अत्यधिक अनुशासित रहते हैं और समय पर पेमेंट करते हैं। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, तो आपको लेट पेमेंट फीस, जीएसटी और दूसरे चार्जेज के साथ 36 से 42 फीसदी के सालाना ब्याज दर के लिए तैयार रहना होगा। इसलिए अगर आप इन्वेस्टमेंट के लिए क्रेडिट कार्ड से गोल्ड खरीदने जा रहे हैं, तो रुक जाएं। समय पर पेमेंट नहीं किया गया तो यह आपको कर्ज के जाल में फंसा सकता है।

Published on:
26 Jun 2025 01:02 pm
Also Read
View All

अगली खबर