कारोबार

Post Office की इस स्कीम में Wife के साथ डालें 2 लाख रुपये और पाएं 89,990 रुपये का फिक्स ब्याज

Post Office Saving Schemes: डाकघर की लघु बचत योजनाओं में सुरक्षित निवेश करके फिक्स ब्याज इनकम कमाई जा सकती है। पोस्ट ऑफिस योजनाएं सरकार समर्थित होती हैं।

2 min read
Aug 07, 2025
पोस्ट ऑफिस की सेविंग स्कीम्स एक सुरक्षित निवेश विकल्प हैं। (PC: Gemini)

Post Office Saving Schemes: भारतीय डाक अपने ग्राहकों से कई तरह की स्मॉल सेविंग स्कीम्स की पेशकश करता है। ये योजनाएं सरकार समर्थित होती हैं, इसलिए इनमें निवेश करने पर जोखिम नहीं रहता है। एफडी और दूसरी सेविंग स्कीम्स की तुलना में पोस्ट ऑफिस की योजनाएं ग्राहकों को अधिक ब्याज दर ऑफर करती हैं। अगर आप बिना कोई रिस्क लिए अपने पैसे को सेफ इन्वेस्टमेंट इंस्ट्रूमेंट्स में लगाना चाहते हैं, तो पोस्ट ऑफिस की सेविंग स्कीम्स आपके लिए अच्छा ऑप्शन है। आज हम पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट स्कीम की बात करेंगे। इसे पोस्ट ऑफिस टीडी या पोस्ट ऑफिस एफडी के नाम से भी जाना जाता है।

ये भी पढ़ें

Post Office की कौन सी FD में मिलता है सबसे ज्यादा रिटर्न, 5 लाख लगाएं तो कितना होगा मुनाफा?

कितनी तरह की होती हैं पोस्ट ऑफिस टीडी?

भारतीय डाक 4 तरह की टीडी स्कीम ऑफर करता है। ये हैं- 1 साल का टीडी अकाउंट, 2 साल का टीडी अकाउंट, 3 साल का टीडी अकाउंट और 5 साल का टीडी अकाउंट।

पोस्ट ऑफिस टीडी में कितना मिलता है ब्याज?

पोस्ट ऑफिस टीडी अकाउंट्स में 6.9 फीसदी से लेकर 7.5 फीसदी तक ब्याज मिलता है। 1 साल की टीडी में 6.9 फीसदी ब्याज मिल रहा है। 2 साल की टीडी में 7 फीसदी ब्याज मिल रहा है। 3 साल की टीडी में 7.1 फीसदी ब्याज मिल रहा है। वहीं, 5 साल की टीडी में सबसे अधिक 7.5 फीसदी ब्याज दर मिल रही है।

TD की अवधिब्याज दर
1 साल की TD6.9%
2 साल की TD7%
3 साल की TD7.1%
5 साल की TD7.5%
ब्याज दर


Wife के साथ खुलवा सकते हैं खाता

पोस्ट ऑफिस टीडी स्कीम में सिंगल अकाउंट के अलावा जॉइंट अकाउंट खुलवाने का भी विकल्प है। अगर आप पत्नी के साथ मिलकर इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं, तो इस स्कीम में वाइफ के साथ जॉइंट अकाउंट खुलवा सकते हैं। इस स्कीम में आप और आपकी वाइफ दोनों मिलकर कितनी भी रकम जमा कर सकते हैं। वहीं जमा की न्यूनतम लिमिट 1000 रुपये है।

2 लाख जमा करने पर मिलेगा 89,990 रुपये ब्याज

आप और आपकी वाइफ दोनों मिलकर अपनी-अपनी सेविंग्स से 1-1 लाख रुपये इस स्कीम में जमा कर सकते हैं। सबसे ज्यादा ब्याज 5 साल की टीडी में मिल रहा है। अगर आप दोनों मिलकर 5 साल के टीडी अकाउंट में 2 लाख रुपये डालते हैं, तो मैच्योरिटी पर आपको 2,89,990 रुपये मिलेंगे। इस तरह आपको 89,990 रुपये का फिक्स ब्याज मिल जाएगा।

5 लाख रुपये डालें तो मिलेगा 2,24,974 रुपये ब्याज

अगर आप दोनों मिलकर इस स्कीम में 5 लाख रुपये डालते हैं, तो मैच्योरिटी पर आपको 7,24,974 रुपये मिलेंगे। इस तरह इस निवेश में आपको 2,24,974 रुपये का फिक्स ब्याज मिल जाएगा।

ये भी पढ़ें

Post Office ऑफर कर रहा है 4 तरह की FD स्कीम, चारों में 1-1 लाख रुपये डालें तो कितना मिलेगा रिटर्न?

Updated on:
11 Aug 2025 09:25 am
Published on:
07 Aug 2025 11:19 am
Also Read
View All

अगली खबर