E-commerce Sector Salary Hike: 2024 में आईटी सेक्टर को पीछे छोड़ते हुए इंटरनेट और ई-कॉमर्स कंपनियां सैलरी के मामले में सबसे आगे रही हैं। एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार, इस क्षेत्र ने विभिन्न स्तरों पर कर्मचारियों को सबसे अधिक वेतन प्रदान किया है। आइए जानते है पूरी खबर।
E-commerce Sector Salary Hike: 2024 में E-commerce सेक्टर ने आईटी सेक्टर को पीछे छोड़ते हुए सैलरी पैकेज के मामले में सबसे आगे अपनी जगह बना ली है। एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार, इस वर्ष इंटरनेट और ई-कॉमर्स कंपनियों ने कर्मचारियों को औसत ₹37 लाख का CTC प्रदान किया, जो इसे सबसे अधिक आकर्षक वेतन देने वाला सेक्टर बनाता है।
रैंडस्टैड इंडिया द्वारा जारी एक रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत में इंटरनेट और E-commerce सेक्टर का तेजी से विकास हो रहा है। यह बदलाव स्मार्टफोन और इंटरनेट उपयोग में वृद्धि, छोटे और मध्यम उद्यमों के बाजार में प्रवेश और डिजिटल पेमेंट के बढ़ते उपयोग के कारण आया है। इस क्षेत्र में कुशल पेशेवरों की बढ़ती मांग ने वेतन को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया है।
E-commerce के अलावा, प्रोफेशनल सर्विसेज और बिजनेस कंसल्टिंग सेक्टर ने भी बेहतर प्रदर्शन किया। इन सेक्टरों में वरिष्ठ अधिकारियों को औसत ₹36.5 लाख का CTC दिया गया। मीडिया और एंटरटेनमेंट सेक्टर भी पीछे नहीं है, जहां ₹35.1 लाख का औसत CTC दिया जा रहा है।
बीएफएसआई (बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज और इंश्योरेंस) सेक्टर ने भी उच्च वेतन वाले क्षेत्रों में अपनी जगह बनाई है। इस क्षेत्र में इन्वेस्टमेंट बैंकिंग और बैंकिंग ऑपरेशंस जैसे क्षेत्रों में भारी मांग देखी गई है।
हेल्थकेयर सेक्टर भी 2024 में बड़ा खिलाड़ी बनकर उभरा है। इस क्षेत्र में वरिष्ठ स्तर पर औसत CTC ₹43.95 लाख और मध्यम स्तर पर ₹28.43 लाख है। हेल्थकेयर में डिजिटल टेक्नोलॉजी और डेटा एनालिटिक्स के उपयोग ने इसे और अधिक प्रभावी बना दिया है।
बेंगलुरु ने देश के सबसे बड़े जॉब मार्केट के रूप में अपनी स्थिति को बनाए रखा है। यहां BFSI, मैन्युफैक्चरिंग, रिटेल और आईटी जैसे उद्योगों में सबसे आकर्षक वेतन मिल रहा है।
मुंबई, हालांकि, वरिष्ठ स्तर की सैलरी में सबसे आगे है। यहां औसत CTC ₹38.8 लाख है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 4% अधिक है।
भोपाल, मैसूर, और कानपुर जैसे टियर-2 शहर तेजी से उभरते हुए टैलेंट हब बन रहे हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि यहां तकनीकी भूमिकाओं में औसत CTC ₹8.1 लाख तक पहुंच गया है, जो इसे टॉप श्रेणी में रखता है।
रिपोर्ट से यह स्पष्ट होता है कि भारत का जॉब मार्केट तेजी से विकसित हो रहा है। कुशल पेशेवरों की मांग और उनके लिए उच्च वेतन देश के आर्थिक विकास को और अधिक मजबूत बना रहे हैं। टियर-1 और टियर-2 शहरों का उदय न केवल रोजगार के नए अवसर पैदा कर रहा है, बल्कि यह भी दिखा रहा है कि भारत ग्लोबल टैलेंट हब बनने की ओर अग्रसर है।