कारोबार

Gold Silver Price Today: ट्रंप का एक फैसला और सोने को लग गए पंख! चांदी में आई जबरदस्त तेजी, क्या है 24 कैरेट गोल्ड का रेट?

Gold Silver Price Today: डोनाल्ड ट्रंप द्वारा नए टैरिफ रेट्स जारी करने से ट्रेड वॉर के बढ़ने की आशंका है। ऐसे में निवेशक सेफ हेवन एसेट गोल्ड में पैसा लगा रहे हैं।

2 min read
Jul 11, 2025
सोने चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है। (PC: Pixabay)

Gold Silver Price Today: सोने और चांदी की कीमतों में शुक्रवार को बड़ी तेजी देखने को मिल रही है। घरेलू वायदा बाजार में भी इन दोनों कीमती धातुओं के दाम बढ़त के साथ ट्रेड कर रहे हैं। एमसीएक्स एक्सचेंज पर शुक्रवार दोपहर सोने का वायदा भाव 0.75 फीसदी या 726 रुपये की बढ़त के साथ 97,417 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखाई दिया। ट्रेड वॉर के बढ़ने की आशंका से सोने में यह तेजी आई है।

ये भी पढ़ें

Duty-Free Gold: दुबई से कितना सोना खरीदकर ला सकते हैं भारत, क्या है ड्यूटी-फ्री लिमिट? जानिए कस्टम रूल्स

चांदी में जबरदस्त उछाल

सोने के साथ ही चांदी की घरेलू वायदा कीमतों में भी भारी तेजी देखने को मिल रही है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर शुक्रवार दोपहर चांदी का वायदा भाव 1.68 फीसदी या 1829 रुपये की बढ़त के साथ 1,10,952 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करता दिखा।

क्या है 24 और 22 कैरेट गोल्ड का हाजिर भाव?

इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के अनुसार, 24 कैरेट गोल्ड का रेट आज 97,470 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है। 22 कैरेट गोल्ड का रेट 95,130 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है। 20 कैरेट गोल्ड का रेट 86,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है। 18 कैरेट गोल्ड का रेट 78,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है। वहीं, 14 कैरेट गोल्ड का रेट 62,870 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बना हुआ है।

क्यों आई सोने में तेजी?

डोनाल्ड ट्रंप टैरिफ को लेकर दुनियाभर में तनाव बढ़ाते ही जा रहे हैं। इससे ट्रे़ड वॉर बढ़ने की आशंका है। इसके चलते निवेशक सेफ हेवन एसेट गोल्ड में पैसा लगा रह हैं। ट्रंप ने कनाडा से होने वाले आयात पर 35 फीसदी टैरिफ की घोषणा की है। वहीं, ट्रंप ने संकेत दिये हैं कि जिन देशों को लेटर नहीं मिले हैं, उन पर 15 से 20 फीसदी का बेसलाइन टैरिफ लग सकता है। दूसरी तरफ यूएस डॉलर इंडेक्स में इजाफा हुआ है। इसने 24 फरवरी वाले हफ्ते के बाद सबसे अच्छी वीकली परफॉर्मेंस दी है। इससे दूसरी करेंसीज में सोना महंगा हो गया है।

ये भी पढ़ें

Share Market: 600 अंक से ज्यादा लुढ़का सेंसेक्स, क्यों हो रही बाजार में भारी बिकवाली? ये हैं 5 बड़े कारण

Published on:
11 Jul 2025 12:46 pm
Also Read
View All

अगली खबर