कारोबार

Gold Rate Today: सोने की कीमतों ने फिर खाई पलटी, चांदी में भी दिखा अलग ट्रेंड, जानिए क्या हैं आज भाव

Gold Rate Today: सोने-चांदी की कीमतों में आज मंगलवार को तेजी देखी जा रही है। यूएस फेड रेट कट को लेकर उम्मीदें फिर से जगने से कीमतों में तेजी आई है।

2 min read
Nov 25, 2025
सोने-चांदी की कीमतों में आज तेजी देखी जा रही है। (PC: Gemini)

Gold Rate Today: सोने की कीमतों में आज मंगलवार को अच्छी-खासी बढ़त देखी जा रही है। इससे पहले सोमवार को सोने में गिरावट देखने को मिली थी। घरेलू वायदा बाजार में आज सोना हरे निशान पर ट्रेड कर रहा है। शुरुआती कारोबार में आज एमसीएक्स एक्सचेंज पर सोने का भाव 1.05 फीसदी या 1300 रुपये की बढ़त के साथ 1,25,154 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखाई दिया। दरअसल दिसंबर में यूएस फेड रेट कट को लेकर उम्मीदें एक बार फिर जगी हैं। साथ ही मौजूदा शादियों के सीजन के चलते मजबूत हाजिर मांग भी देखी जा रही है। इससे सोने की कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है।

ये भी पढ़ें

Wife के साथ Post Office की इस स्कीम में करें निवेश, हर 3 महीने में अकाउंट में आएंगे 45,100 रुपये

चांदी में भी आई तेजी

सोने के साथ ही चांदी की कीमतों में भी आज तेजी देखी जा रही है। घरेलू वायदा बाजार में चांदी हरे निशान पर ट्रेड करती दिखी है। एमसीएक्स पर चांदी का भाव शुरुआती कारोबार में 1.41 फीसदी या 2175 रुपये की बढ़त के साथ 1,56,657 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करता दिखाई दिया।

सोने का वैश्विक भाव

वैश्विक स्तर पर सोने की कीमतों में आज मंगलवार को बढ़त देखी जा रही है। शुरुआती कारोबार में कॉमेक्स पर सोने का वैश्विक भाव 1.15 फीसदी या 47.60 डॉलर की बढ़त के साथ 4,178 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया। वहीं, गोल्ड स्पॉट इस समय 0.22 फीसदी या 9.15 डॉलर की बढ़त के साथ 4,145 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा।

चांदी का वैश्विक भाव

सोने के साथ ही चांदी की वैश्विक कीमतों में भी तेजी देखी जा रही है। कॉमेक्स पर मंगलवार सुबह चांदी का वैश्विक भाव 1.94 फीसदी या 0.99 डॉलर की बढ़त के साथ 51.95 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, सिल्वर स्पॉट शुरुआती कारोबार में 0.28 फीसदी या 0.15 डॉलर की बढ़त के साथ 51.51 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा।

ये भी पढ़ें

New Labour Codes Explained: नए श्रम कानूनों से क्या घट जाएगा आपका वेतन? समझिए ‘टेक होम सैलरी’ का पूरा कैलकुलेशन

Published on:
25 Nov 2025 10:12 am
Also Read
View All

अगली खबर