कारोबार

HDFC Bank से 5 लाख रुपये का Personal Loan 3 साल के लिए लें तो कितने की बनेगी EMI? समझें कैलकुलेशन

HDFC Bank Personal Loan: देश का सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक एचडीएफसी बैंक पर्सनल लोन पर 10.90% से लेकर 24% तक ब्याज दर ऑफर कर रहा है। यह बैंक पर्सनल लोन पर 6,500 रुपये तक+जीएसटी प्रोसेसिंग फीस ले रहा है।

2 min read
Jul 10, 2025
एचडीएफसी बैंक पर्सनल लोन पर काफी कम ब्याज दर ऑफर कर रहा है।

HDFC Bank personal loan: एचडीएफसी बैंक उन बैंकों में शामिल है, जो पर्सनल लोन पर सबसे कम ब्याज दर ऑफर करते हैं। देश का यह सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक वेतनभोगी लोगों के साथ ही खुद का रोजगार करने वालों को भी पर्सनल लोन ऑफर करता है। अचानक पैसों की जरूरत पड़ जाने, मेडिकल इमरजेंसी और ऐसी ही अर्जेंट नीड में पर्सनल लोन काफी काम आता है। हालांकि, यह लोन काफी अधिक ब्याज दर के साथ आता है, इसलिए जब और कोई दूसरा ऑप्शन न हो, तब ही पर्सनल लोन लेना चाहिए।

ये भी पढ़ें

Personal Loan की EMI नहीं भरें तो क्या होगा? जानिए कर्ज नहीं चुकाने पर क्या-क्या एक्शन लेता है बैंक

HDFC Bank की पर्सनल लोन पर ब्याज दर

एचडीएफसी बैंक पर्सनल लोन पर 10.90% से लेकर 24% तक ब्याज दर ऑफर कर रहा है। यह बैंक 50 हजार रुपये से लेकर 40 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन देता है। यहां आपको 12 महीने से लेकर 60 महीने तक यानी 1 साल से लेकर 5 साल तक की लोन अवधि मिल जाएगी। एचडीएफसी बैंक के पर्सनल लोन के लिए न्यूनतम क्रेडिट स्कोर 700 से अधिक होना चाहिए।

कितनी लगती है फीस?

एचडीएफसी बैंक से पर्सनल लोन लेन पर आपको 6,500 रुपये तक+जीएसटी प्रोसेसिंग फीस देनी होगी। वहीं, आप प्रीपेमेंट करते हैं तो बचे हुए मूलधन का 2 फीसदी से 4 फीसदी तक प्रीपेमेंट चार्ज लगेगा।

लोन लेने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स

केवाईसी के लिए आपके पास पैन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।


इनकम प्रूफ के लिए लेटेस्ट 3 महीने की सैलरी स्लिप या पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट होना चाहिए।


एंप्लाय आईडी कार्ड या एंप्लॉयमेंट सर्टिफिकेट होना चाहिए। बिजनेस करते हैं तो उसका प्रूफ होना चाहिए।

हाल का खुद का फोटो हो।


कुछ मामलों में फॉर्म-16 या आईटीआर की भी जरूरत पड़ जाती है। खुद का रोजगार करने के मामले में या काफी अधिक रकम का लोन लेने पर ऐसा होता है।

3 साल के लिए 5 लाख रुपये लें तो कितनी बनेगी EMI?

अगर आप एचडीएफसी बैंक से 3 साल के लिए 5 लाख रुपये का लोन 10.90% ब्याज दर पर लेते हैं, तो मंथली ईएमआई 16,346 रुपये की बनेगी। इस लोन में आप कुल ब्याज 88,445 रुपये चुकाएंगे। अगर आप लोन की अवधि 5 साल रखते हैं, तो मंथली ईएमआई 10,846 रुपये की बनेगी। इस अवधि में आप कुल ब्याज 1,50,778 रुपये चुकाएंगे।

ये भी पढ़ें

Equity Mutual Funds बने निवेशकों की पहली पसंद, जून में 24% बढ़ा निवेश, जानिए क्या हैं इसके फायदे

Updated on:
11 Jul 2025 09:30 am
Published on:
10 Jul 2025 05:38 pm
Also Read
View All

अगली खबर