HDFC Bank Personal Loan: देश का सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक एचडीएफसी बैंक पर्सनल लोन पर 10.90% से लेकर 24% तक ब्याज दर ऑफर कर रहा है। यह बैंक पर्सनल लोन पर 6,500 रुपये तक+जीएसटी प्रोसेसिंग फीस ले रहा है।
HDFC Bank personal loan: एचडीएफसी बैंक उन बैंकों में शामिल है, जो पर्सनल लोन पर सबसे कम ब्याज दर ऑफर करते हैं। देश का यह सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक वेतनभोगी लोगों के साथ ही खुद का रोजगार करने वालों को भी पर्सनल लोन ऑफर करता है। अचानक पैसों की जरूरत पड़ जाने, मेडिकल इमरजेंसी और ऐसी ही अर्जेंट नीड में पर्सनल लोन काफी काम आता है। हालांकि, यह लोन काफी अधिक ब्याज दर के साथ आता है, इसलिए जब और कोई दूसरा ऑप्शन न हो, तब ही पर्सनल लोन लेना चाहिए।
एचडीएफसी बैंक पर्सनल लोन पर 10.90% से लेकर 24% तक ब्याज दर ऑफर कर रहा है। यह बैंक 50 हजार रुपये से लेकर 40 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन देता है। यहां आपको 12 महीने से लेकर 60 महीने तक यानी 1 साल से लेकर 5 साल तक की लोन अवधि मिल जाएगी। एचडीएफसी बैंक के पर्सनल लोन के लिए न्यूनतम क्रेडिट स्कोर 700 से अधिक होना चाहिए।
एचडीएफसी बैंक से पर्सनल लोन लेन पर आपको 6,500 रुपये तक+जीएसटी प्रोसेसिंग फीस देनी होगी। वहीं, आप प्रीपेमेंट करते हैं तो बचे हुए मूलधन का 2 फीसदी से 4 फीसदी तक प्रीपेमेंट चार्ज लगेगा।
केवाईसी के लिए आपके पास पैन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।
इनकम प्रूफ के लिए लेटेस्ट 3 महीने की सैलरी स्लिप या पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट होना चाहिए।
एंप्लाय आईडी कार्ड या एंप्लॉयमेंट सर्टिफिकेट होना चाहिए। बिजनेस करते हैं तो उसका प्रूफ होना चाहिए।
हाल का खुद का फोटो हो।
कुछ मामलों में फॉर्म-16 या आईटीआर की भी जरूरत पड़ जाती है। खुद का रोजगार करने के मामले में या काफी अधिक रकम का लोन लेने पर ऐसा होता है।
अगर आप एचडीएफसी बैंक से 3 साल के लिए 5 लाख रुपये का लोन 10.90% ब्याज दर पर लेते हैं, तो मंथली ईएमआई 16,346 रुपये की बनेगी। इस लोन में आप कुल ब्याज 88,445 रुपये चुकाएंगे। अगर आप लोन की अवधि 5 साल रखते हैं, तो मंथली ईएमआई 10,846 रुपये की बनेगी। इस अवधि में आप कुल ब्याज 1,50,778 रुपये चुकाएंगे।