कारोबार

Post Office की ये 2 स्कीम देती हैं सबसे ज्यादा ब्याज, Tax छूट का भी है फायदा, जानें अधिकतम कितना मिलेगा रिटर्न

Highest Interest Post Office Scheme: भारतीय डाक सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम और सुकन्या समृद्धि योजना में सबसे अधिक 8.2 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है।

3 min read
Jul 18, 2025
सरकार हर तीन महीने में स्मॉल सेविंग स्कीम्स की ब्याज दर तय करती है। (PC: Pixabay)

Highest Interest Post Office Scheme: पिछले कुछ समय से बैंकों ने एफडी पर ब्याज दरों को काफी घटा दिया है। आरबीआई द्वारा रेपो रेट में कटौती करने के चलते बैंकों ने जमा पर ब्याज कम किया है। आरबीआई इस साल प्रमुख ब्याज दर को 1 फीसदी घटा चुका है। इसके बावजूद पोस्ट ऑफिस अपनी सेविंग स्कीम्स पर ग्राहकों को अच्छा-खासा रिटर्न ऑफर कर रहा है। सरकार हर तीन महीने के लिए पोस्ट ऑफिस की बचत योजनाओं पर ब्याज दर तय करती है। सरकार समर्थित होने के चलते ये योजनाएं सुरक्षित भी हैं।

ये भी पढ़ें

छोटे शहरों में किराना दुकानदारों पर संकट! क्विक कॉमर्स कंपनियां खाएंगी इनका बिजनेस, जानिए कैसे बदल रहा ट्रेंड

पोस्ट ऑफिस में यहां मिल रहा सबसे ज्यादा ब्याज

पोस्ट ऑफिस अपनी 2 स्मॉल सेविंग स्कीम्स पर सबसे अधिक ब्याज ऑफर कर रहा है। ये सुकन्या समृद्धि योजना और सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम हैं। इन दोनों स्कीम में 8.2 फीसदी ब्याज दर ऑफर हो रही है। इसके बाद तीसरे नंबर पर नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट आता है, जिसमें 7.7 फीसदी ब्याज दर ऑफर हो रही है। इसके अलावा, किसान विकास पत्र में 7.5 फीसदी, पीपीएफ में 7.1 फीसदी, मंथली इनकम स्कीम में 7.4 फीसदी 5 साल की आरडी में 6.7 फीसदी और 5 साल की टीडी में 7.5 फीसदी ब्याज दर ऑफर हो रही है।

सुकन्या समृद्धि योजना

यह योजना सिर्फ बेटियों के लिए है। इस स्कीम में पेरेंट्स अपनी बेटी की उम्र 10 साल पूरी होने से पहले तक अकाउंट खुलवा सकते हैं। इस स्कीम में 8.2 फीसदी सालाना चक्रवृद्धि ब्याज दर ऑफर हो रही है। इस योजना में एक वित्त वर्ष में अधिकतम 1,50,000 रुपये इन्वेस्ट कर सकते हैं। SSY में अकाउंट खुलवाने के अधिकतम 15 साल तक पैसे जमा कराए जा सकते हैं। अकाउंट खुलने के 21 साल बाद या बेटी की शादी के समय यह अकाउंट मैच्योर होता है। बेटी के 18 साल की होने या 10वीं क्लास पास करने पर खाते से 50 फीसदी रकम निकाली जा सकती है। इस स्कीम में निवेश इनकम टैक्स के सेक्शन 80सी के तहत डिडक्शन के योग्य होता है।

SSY में कितना मिलेगा अधिकतम रिटर्न?

SSY से अधिकतम करीब 70 लाख रुपये का फंड तैयार किया जा सकता है। आप अपनी बेटी की 1 साल की उम्र में SSY खाता खुलवाते हैं और हर साल 1,50,000 रुपये निवेश करते हैं, तो आपको मैच्योरिटी के समय कुल 69,27,578 रुपये मिलेंगे। इसमें 22,50,000 रुपये आपकी निवेश राशि और 46,77,578 रुपये ब्याज आय होगी।

सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम

60 साल से अधिक उम्र का व्यक्ति इस स्कीम में खाता खुलवा सकता है। इस स्कीम में आपको सिर्फ एक बार ही पैसा जमा करना होता है और हर 3 महीने में ब्याज की रकम मिलती रहती है। इस स्कीम में अधिकतम 30 लाख रुपये तक जमा कराए जा सकते हैं। हर तीन महीने में ब्याज सीधे खाताधारक के खाते में जमा हो जाता है। इस स्कीम की मैच्योरिटी अवधि 5 साल है। आवेदन देकर इस अवधि को 3 साल आगे बढ़ाया जा सकता है। मैच्योरिटी पर मूलधन वापस मिल जाता है। इस स्कीम में किये गए निवेश पर इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80सी के तहत छूट मिलती है।

SCSS में कितना मिलेगा अधिकतम रिटर्न?

अगर आप इस स्कीम में 30 लाख रुपये जमा करते हैं, तो आपको हर तीन महीने में 61,500 रुपये ब्याज मिलेगा। इस निवेश में आप 5 साल में 12,30,000 रुपये ब्याज कमा लेंगे। इसके बाद मैच्योरिटी पर आपको अपना मूलधन भी वापस मिल जाएगा।

ये भी पढ़ें

Multibagger Return: छप्परफाड़ मुनाफा! इन 4 मिडकैप म्यूचुअल फंड्स ने दिया 30% से ज्यादा सालाना रिटर्न, टॉप पर रही यह स्कीम

Published on:
18 Jul 2025 02:07 pm
Also Read
View All

अगली खबर