Anant Ambani Salary: अनंत अंबानी को हाल ही में रिलायंस इंडस्ट्रीज का एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर बनाया गया है। एक स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार उन्हें इस पद के लिए 10 से 20 करोड़ रुपये मिलेंगे।
अनंत अंबानी को कौन नहीं जानता। वे भारत के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी के छोटे बेटे हैं। मई महीने में अनंत अंबानी को रिलायंस इंडस्ट्रीज का एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर बनाया गया था। क्या आप जानते हैं कि उन्हें इस पद के लिए कितनी सैलरी मिलेगी? एक स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, अनंत अंबानी को इस पद के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड से 10 से 20 करोड़ रुपये के बीच सालाना पैकेज मिलेगा।
स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा गया, 'सैलरी, अनुलाभ और भत्ते 10 से 20 करोड़ रुपये सालाना की रेंज में होंगे। सालाना इंक्रीमेंट HRNR (एचआर, नॉमिनेशन और रिम्यूनेरेशन कमेटी) द्वारा तय होगा।' इसमें आगे कहा गया, 'अनुलाभ और भत्तों में एकोमोडेशन (फर्निश्ड/नॉन फर्निश्ड) या हाउस रेंट अलाउंसेज, हाउस मेंटेनेंस अलाउंस भी शामिल होंगे। इसके अलावा गैस, इलेक्ट्रिसिटी, पानी, फर्निशिंग और रिपेयर्स के खर्चों को रीइंबर्समेंट करा सकेंगे। साथ ही डिपेंडेंट्स सहित स्वयं और फैमिली के लिए लीव ट्रैवल कंसेशन भी मिलेगा।'
इस नोटिस के अनुसार, अनंत अंबानी को बिजनेस ट्रिप के दौरान अपनी पत्नी व सहायकों के साथ ट्रैवल करने और रहने का खर्च भी मिलेगा। सैलरी, अनुलाभ और भत्तों के अलावा अनंत अंबानी को कंपनी के शुद्ध मुनाफे के आधार पर भी पैसा मिलेगा। यह पैसा HRNR कमेटी द्वारा तय किया जाएगा।
ईशा अंबानी और आकाश अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के बोर्ड में नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर्स हैं। साल 2023 में मुकेश अंबानी ने अपने तीनों बच्चों को आरआईएल बोर्ड में नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के रूप में शामिल किया था। उस समय इन्हें कोई सैलरी नहीं मिलती थी। इन्हें सिर्फ बैठक में शामिल होने के 4 लाख रुपये मिलते थे। अनंत अंबानी अब एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर बन गए हैं, तो उन्हें पूरा वेतन मिलेगा। अनंत अंबानी को ऑयल टू केमिकल, न्यू एनर्जी, स्पेशियलिटी पॉलिएस्टर और गीगाफैक्ट्रीज जैसे प्रोजेक्ट्स की जिम्मेदारी दी गई है। रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर सोमवार सुबह मामूली गिरावट (-0.14%) के साथ 1514 रुपये पर ट्रेड करता दिखाई दिया।