कारोबार

Multibagger Return: 2.25 रुपये बन गए ₹1 करोड़! 16 साल पहले यहां किया होता निवेश तो आज हो सकते थे करोड़पति

Multibagger Return Investment: दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन ने शुक्रवार को नया ऑल टाइम हाई बनाया है। यह 1,16,906.22 डॉलर पर पहुंच गई है।

2 min read
Jul 11, 2025
बिटकॉइन की कीमत ने शुक्रवार को नया ऑल टाइम हाई बनाया है। (PC: Pexels)

Multibagger Return: आपने बहुत सी ऐसी कहानियां सुनी होंगी कि फलां व्यक्ति के दादाजी ने अपने टाइम में कुछ शेयर खरीदे थे, जो आज करोड़ों रुपयों के हो गए हैं। मल्टीबैगर रिटर्न पाने के लिए 2 चीजें बहुत जरूरी होती हैं- फ्यूचर में ग्रोथ की संभावनाओं वाला निवेश विकल्प और अटूट धैर्य। अगर बड़ा रिटर्न चाहिए, तो लंबा समय तो देना ही होगा। जिस समय बिटकॉइन लॉन्च हुआ था, अगर आप उस समय इसे खरीदकर रख लेते, तो यह आज आपको करोड़पति बना सकता था। 9 जनवरी 2009 को बिटकॉइन लॉन्च हुआ था। इसके बाद से इस क्रिप्टोकरेंसी ने लाखों गुना रिटर्न दे दिया है।

ये भी पढ़ें

Income Tax Portal का पासवर्ड भूल गए? नेट बैंकिंग से भी फाइल कर सकते हैं ITR, जानिए तरीका

ऑल टाइम हाई पर पहुंचा बिटकॉइन

दुनिया की सबसे पुरानी और सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन ने आज अपना नया ऑल टाइम हाई लेवल छुआ है। बिटकॉइन की कीमत शुक्रवार को 1,16,906.22 डॉलर पर पहुंच गई। सिर्फ 24 घंटे में ही इसमें 6 फीसदी का उछाल आया है। अगर भारतीय करेंसी में देखें, तो एक बिटकॉइन की कीमत 1,00,36,400 रुपये है।

2.25 रुपये के बन गए 1 करोड़ रुपये

आज के 16 साल पहले बिटकॉइन की कीमत 0.04865 डॉलर थी, यानी सिर्फ 2.25 रुपये। तब से लेकर अब तक बिटकॉइन 44.80 लाख गुना रिटर्न दे चुका है। पर्सेंट के हिसाब से देखें तो यह 16 साल में 44,80,00,000% रिटर्न है। यानी आप अगर साल 2009 में बिटकॉइन में सिर्फ 2.25 रुपये निवेश करते, तो आज आपका यह निवेश 1,00,36,400 रुपये का हो जाता।

इस साल मिल चुका है 24% रिटर्न

बिटकॉइन ने इस साल अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। दुनिया की यह सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी साल 2025 में करीब 24 फीसदी रिटर्न दे चुकी है। डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद क्रिप्टोकरेंसी को लेकर पॉलिसी में बदलाव आया। इसके बाद से क्रिप्टोकरेंसीज में अच्छी-खासी तेजी आई है। मार्च में डोनाल्ड ट्रंप ने क्रिप्टोकरेंसीज का स्ट्रैटेजिक रिजर्व बनाने का आदेश भी दिया था।

2.232 ट्रिलियन डॉलर पर पहुंच गया मार्केट कैप

बिटकॉइन की कीमत में आई इस तेजी के पीछे कई कारण हैं। इनमें टेक्निकल और फंडामेंटल दोनों वजहें शामिल हैं। इस तेजी के चलते बिटकॉइन का कुल मार्केट कैप 2.232 ट्रिलियन डॉलर पर पहुंच गया है। पिछले 24 घंटे में बिटकॉइन की ट्रेडेड वॉल्यूम में 70 फीसदी का इजाफा हुआ है। क्रिप्टो मार्केट में बिटकॉइन का कुल डोमिनेंस 63.8 फीसदी है। इस क्रिप्टोकरेंसी में भारी इंस्टीट्यूशनल डिमांड देखी जा रही है।

(डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल सिर्फ सूचना मात्र है। यह निवेश की सलाह नहीं है। क्रिप्टोकरेंसी में निवेश जोखिम भरा होता है। कहीं भी पैसा लगाने से पहले अपने निवेश सलाहकार से परामर्श लें।)

ये भी पढ़ें

Duty-Free Gold: दुबई से कितना सोना खरीदकर ला सकते हैं भारत, क्या है ड्यूटी-फ्री लिमिट? जानिए कस्टम रूल्स

Updated on:
16 Jul 2025 08:43 am
Published on:
11 Jul 2025 03:41 pm
Also Read
View All

अगली खबर