कारोबार

AI की मदद से इस ट्रेडर ने 10 दिन में दोगुना कर लिया पैसा! ChatGPT और Grok से कुछ यूं करवाई ट्रेडिंग

Multibagger Return: एक रैडिट यूजर ने बताया कि उसने चैटजीपीटी और ग्रोक की मदद से ट्रेडिंग करके अपने पैसे को 10 दिन में दोगुना कर लिया है।

2 min read
Jul 15, 2025
रैडिट यूजर ने एआई की मदद से ट्रेडिंग कर कमाया बंपर मुनाफा (PC: Pixabay)

Multibagger Return: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रैडिट की एक पोस्ट काफी वायरल हो रही है। एक रैडिट यूजर ने दावा किया है कि उसने एआई प्लेटफॉर्म्स चैटजीपीटी और ग्रोक की मदद से दस दिन में जबरदस्त मुनाफा कमाया है। यूजर ने बताया कि उसने इन दो एआई मॉडल्स से निवेश की सलाह ली थी और जबरदस्त फायदा हुआ। यूजर ने इन दोनों एआई मॉडल्स को इनपुट में काफी सारी डेटा दिया और फिर मुनाफे वाली ट्रेड सलाह बताने को कहा। इससे काफी प्रॉफिटेबल रिजल्ट्स सामने आए।

ये भी पढ़ें

SBI Credit Card करते हैं यूज? बैंक ने बदल दिये हैं पेमेंट से जुड़े नियम, अब चुकाना होगा ज्यादा पैसा

पहले ही ट्रेड में दोगुने हुए पैसे

यूजर ने अपनी पोस्ट में बताया कि उसने 2 हफ्ते पहले रॉबिनहुड ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म पर 400 डॉलर डाले थे। वह यह देखना चाहता था कि क्या चैटजीपीटी उसकी खुद की ट्रेडिंग समझ से बेहतर परफॉर्म कर सकता है? यूजर द्वारा शेयर की गई शीट के अनुसार, उसने पहली ट्रेड में 353.82 डॉलर यानी करीब 30,370 रुपये डाले थे। इस ट्रेड में 10 दिन में यूजर को 102.32% मुनाफा मिला। यानी 10 दिन में पैसा दोगुना हो गया। यूजर ने लिखा, 'पहले ही दिन मेरे पैसे इतनी तेजी से भागे, जितनी तेजी से क्रिस जेनर किसी नए रियलिटी शो की डील साइन करती है।'

इनपुट में दिया काफी सारा डेटा

यूजर ने बताया कि चौथे दिन तक AI के फैसलों पर उसका भरोसा बढ़ गया। उसने अपने पोर्टफोलियो को दो हिस्सों में बांटा। पहले में चैटजीपीटी की सलाह से ट्रेडिंग की और दूसरे में ग्रोक की सलाह से ट्रेडिंग की। यूजर ने दोनों एआई बॉट्स को बहुत सारा टेक्निकल डेटा इनपुट के रूप में दिया, जिसमें डिटेल्ड फंडामेंटल्स, ऑप्शंस चेन्स, टेक्निकल इंडिकेटर्स और मैक्रो डेटा की स्प्रेडशीट और स्क्रीनशॉट्स शामिल थे। इसके बाद यूजर ने AI मॉडल्स को इस डेटा की मदद से ट्रेडिंग सलाह देने को कहा।

दोनों AI मॉडल्स ने किया जबरदस्त परफॉर्म

रैडिट यूजर ने बताया कि उसने 10 दिन तक एआई की मदद से ट्रेडिंग की और वह रिजल्ट देखकर आश्चर्यचकित रह गया। उसने कुल 18 ट्रेड किये, जिसमें से 17 बंद कर दिये हैं। इन सभी ट्रेड्स में दोनों एआई मॉडल्स ने जबरदस्त परफॉर्म किया। यूजर ने चैटजीपीटी की मदद से 13 और ग्रोक की मदद से 5 ट्रेड किये और सभी में अच्छा मुनाफा हुआ।

सोशल मीडिया पर वायरल हो गई पोस्ट

रैडिट यूजर की यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया यूजर्स एआई की तारीफ कर रहे हैं। वहीं, कुछ का कहना है कि सिर्फ शॉर्ट टर्म में मुनाफा होने से निष्कर्ष पर नहीं पहुंच सकते। कुछ लोगों ने कहा कि वे भी एआई की मदद से ट्रेड करके देखेंगे।

(डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी मात्र है। यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम भरा होता है। कहीं भी पैसा लगाने से पहले अपने निवेश सलाहकार से परामर्श लें।)

ये भी पढ़ें

Non-Veg Milk क्या है, जिसके कारण रुकी हुई है अमेरिका से Trade Deal, क्यों भारत ने इस मुद्दे पर कर दिया साफ मना?

Updated on:
16 Jul 2025 08:35 am
Published on:
15 Jul 2025 06:14 pm
Also Read
View All

अगली खबर