
एसबीआई क्रेडिट कार्ड के नियम बदल गए हैं। (PC: Patrika)
SBI Credit Card New rules: अगर आप भारतीय स्टेट बैंक के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए जरूरी खबर है। 15 जुलाई यानी आज से एसबीआई के क्रेडिट कार्ड से जुड़े कुछ नियम बदल गए हैं। इसमें मिनिमम ड्यू पेमेंट की गणना और दूसरे बेनिफिट्स शामिल हैं। अगर आपके पास एसबीआई एलीट, एसबीआई प्राइम, एसबीआई पल्स, एसबीआई आईआरसीटीसी या दूसरे को-ब्रांडेड कार्ड्स हैं, तो इन बदलावों के बारे में जान लें।
मिनिमम पेमेंट ड्यू वह न्यूनतम रकम होती है, जो आपको क्रेडिट कार्ड बिल की ड्यू डेट तक चुकानी होती है, जिससे आपका खाता डिफॉल्ट में न जाए। पहले क्रेडिट कार्डधारक को कुल बकाया रकम का एक हिस्सा मिनिमम पेमेंट ड्यू के रूप में चुकाना होता था। लेकिन अब इसमें कई तरह के चार्जेज जोड़ दिये गए हैं। अब इसमें बकाया रकम के 2 फीसदी के साथ जीएसटी, फीस/चार्जेज और फाइनेंशियल चार्जेज भी शामिल होंगे। साथ ही मिनिमिम पेमेंट ड्यू में ईएमआई की पूरी रकम भी शामिल होगी। ऐसे में अब आपको मिनिमम पेमेंट ड्यू के रूप में अधिक रकम चुकानी होगी।
एसबीआई ने पेमेंट सेटलमेंट ऑर्डर को अपडेट किया है। आपने कोई पुरानी फीस या ब्याज नहीं चुकाया है, पहले वो चुकाना होगा। पेमेंट सेटलमेंट में सबसे पहले आपको जीएसटी चुकाना होगा। इसके बाद EMIs, चार्जेज, फाइनेंस चार्जेज, बैलेंस ट्रांसफर, रिटेल खर्चे और उसके बाद कैश एडवांस का नंबर आएगा। ऐसे में अगर आपने पुराना बकाया नहीं चुकाया है, तो ब्याज बढ़ जाएगा।
एसबीआई पहले कई को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड्स पर एयर एक्सीडेंट इंश्योरेंस देता था। एयर एक्सीडेंट इंश्योरेंस फ्लाइट से जुड़ी दुर्घटना को कवर करता है। अब एसबीआई ने यह इंश्योरेंस कवर देना बंद कर दिया है। एसबीआई ने 50 लाख रुपये से 1 करोड़ रुपये तक के इस एयर एक्सीडेंट कवर को क्रेडिट कार्ड्स से हटा लिया है।
Updated on:
16 Jul 2025 08:36 am
Published on:
15 Jul 2025 04:59 pm
बड़ी खबरें
View Allकारोबार
ट्रेंडिंग
