Multibagger Stocks Force Motors: पुणे बेस्ड फोर्स मोटर्स अपनी ट्रैवलर्स और गुरखा गाड़ियों के लिए जानी जाती है। यह बीएमडबल्यू और मर्सिडीज बेंज के लिए इंजन असेंबली लाइन्स का काम भी करती है।
Multibagger Stocks: मार्केट में कई ऐसे स्मॉलकैप शेयर होते हैं, जिनके बारे में बहुत कम लोगों को पता होता है। ऐसे छोटे शेयर जिन पर कोई एनालिस्ट कवरेज नहीं आती है। न ही म्यूचुअल फंड्स के पास इन शेयरों की कोई होल्डिंग होती है। फिर एक दिन अचानक हम ऐसे किसी स्मॉल कैप शेयर का नाम सुनते हैं, जो अपने इन्वेस्टर्स को गई गुना रिटर्न दे चुका होता है। ऐसा ही एक स्मॉल कैप शेयर फोर्स मोटर्स का है। इस शेयर ने सिर्फ पांच साल में 1 लाख रुपये के निवेश को 20 लाख रुपये में बदल दिया है। हालांकि, स्मॉल कैप शेयरों में जोखिम सबसे ज्यादा होता है। इसलिए एक्सपर्ट्स इन शेयरों में ज्यादा पैसा डालने की सलाह नहीं देते हैं।
फोर्स मोटर्स एक पुणे बेस्ड कंपनी है। यह कंपनी अपनी ट्रैवलर्स और गुरखा गाड़ियों के लिए जानी जाती है। आपने टूरिस्ट सिटीज में इस कंपनी की ट्रैवलर्स जरूर देखी होंगी। यह कंपनी बीएमडबल्यू और मर्सिडीज बेंज के लिए इंजन असेंबली लाइन्स के लिए भी जानी जाती है। फोर्स मोटर्स के शेयर ने 5 साल में 1868 फीसदी रिटर्न दिया है। यानी सिर्फ 5 साल में इस शेयर ने करीब 20 गुना रिटर्न दे दिया है।
कंपनी का लो-मार्जिन ट्रैक्टर्स सेगमेंट से बाहर निकलने का फैसला काफी कारगर सिद्ध हुआ है। इसके बजाए कंपनी ने BMW व मर्सिडीज बेंज के लिए ऑरिजनल इक्विपमेंट मैन्यूफैक्चरिंग करने का फैसला लिया, जो शानदार रणनीति साबित हुई। इससे कंपनी की क्वालिटी अर्निंग्स में काफी ग्रोथ हुई है। पिछले 1 साल में इस शेयर ने 117 फीसदी रिटर्न दिया है। मार्केट में फोर्स मोटर्स के प्रोडक्ट्स की अच्छी डिमांड है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर सोमवार को फोर्स मोटर्स का शेयर 2.41 फीसदी की बढ़त के साथ 18,291 रुपये पर ट्रेड करता दिखा। इस शेयर का 52 वीक हाई 20,563 रुपये है।
वित्त वर्ष 2022 से वित्त वर्ष 2025 के बीच कंपनी का रेवेन्यू 3,240 करोड़ रुपये से बढ़कर 8,072 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। यह रेवेन्यू में 2.5 गुना की ग्रोथ है। जहां पहले कंपनी लॉस में थी, वहीं अब 800 करोड़ रुपये से अधिक के मुनाफे में है। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में फोर्स मोटर्स के समेकित राजस्व में 22 फीसदी का उछाल आया है, जिससे यह 2,297 करोड़ रुपये दर्ज हुआ।