कारोबार

इस दिन से बदल जाएंगे UPI के नियम, दूसरे कामों में खर्च नहीं कर पाएंगे कर्ज की राशि

नए सर्कुलर के मुताबिक अगर किसी यूजर को बैंक ने किसी खास जरूरत के लिए यूपीआइ पर क्रेडिट लाइन की सुविधा दी है, तो उसका इस्तेमाल सिर्फ उसी जरूरत को पूरा करने के लिए करना होगा। नया नियम 31 अगस्त से लागू होने जा रहा है।

2 min read
Jul 18, 2025

यूपीआइ वॉलेट (UPI Wallet) में पहले से मंजूर कर्ज राशि (Loan Amount) यानी क्रेडिट लाइन का इस्तेमाल अब सिर्फ उसी काम के लिए होगा, जिसके लिए बैंक (Bank) ने वह कर्ज मंजूर किया था। नया नियम 31 अगस्त 2025 से लागू होगा। राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआइ- NPCI) ने इस संबंध में सर्कुलर जारी किया है।

नए सर्कुलर के मुताबिक अगर किसी यूजर को बैंक ने किसी खास जरूरत के लिए यूपीआइ पर क्रेडिट लाइन (Credit Line) की सुविधा दी है, तो उसका इस्तेमाल सिर्फ उसी जरूरत को पूरा करने के लिए करना होगा। NPCI ने सभी बैंकों, भुगतान कंपनियों और यूपीआइ ऐप्स को इन बदलावों को लागू करने का निर्देश दिया है।

ये भी पढ़ें

निमिषा प्रिया मामला: भारत ने यमन से मांगी मदद, फांसी पर रोक के बाद मसले का हल निकालने की कोशिश

यूपीआइ पर क्रेडिट लाइन जोड़ने की सुविधा अप्रेल 2023 में ही शुरू हो चुकी है, लेकिन इसका नियंत्रण और निगरानी की व्यवस्था कमजोर थी। कई बार यह देखा गया कि ग्राहक इस कर्ज का इस्तेमाल उस मकसद के लिए नहीं करते, जिसके लिए यह मंजूरी मिली होती है। इससे बैंकिंग प्रणाली और उपभोक्ता सुरक्षा दोनों पर असर देखा जा रहा था। NPCI ने कहा कि इस सुविधा का दुरुपयोग रोकने के लिए नए नियम लागू किए जा रहे हैं। कई बैंक यूपीआइ पर 2 लाख रुपए तक का क्रेडिट लाइन दे रहे हैं।

क्या हैं नए नियम

  1. कर्ज का सही इस्तेमाल: कर्ज का इस्तेमाल उसी काम के लिए हो, जिसके लिए बैंक ने मंजूरी दी है। जैसे अगर किसी ने पढ़ाई के लिए कर्ज लिया है, तो उसे यूपीआई से कहीं और खर्च नहीं कर सकेंगे।
  2. बैंक की भूमिका अहम होगी: बैंक यह तय करेगा कि किस लेन-देन को मंजूरी दी जाए और किसे नहीं। यह निर्णय बैंक अपनी नीति और उस लोन के उद्देश्य को ध्यान में रखकर करेगा।
  3. सभी लेन-देन पर निगरानी: अगर ग्राहक उस क्रेडिट लाइन का इस्तेमाल गलत उद्देश्य के लिए करता है, तो बैंक उसे रोक सकेगा। यह व्यवस्था इस नए सिस्टम की सबसे बड़ी खासियत मानी जा रही है।
  4. ऐप में होगा बदलाव: सभी बैंक, यूपीआई भुगतान सेवा प्रदाता और ऐप कंपनियों को नए कोड जोडऩे होंगे, ताकि ब्याज वाली क्रेडिट लाइन का इस्तेमाल आसान हो सके।

क्या है क्रेडिट लाइन सुविधा

पहले यूपीआइ के जरिए केवल बचत खाते, वॉलेट या रुपे क्रेडिट कार्ड को जोड़ा जा सकता था, लेकिन बाद में क्रेडिट लाइन सुविधा को भी जोड़ दिया गया। यह एक तरह का ऋण होता है जो बैंकों की ओर से अपने ग्राहकों के लिए पहले से मंजूर होता है। इसमें क्रेडिट कार्ड की तरह ही ग्राहक को खर्च करने के लिए निश्चित रकम निर्धारित की जाती है। हालांकि इसमें पूरी लोन राशि प्राप्त करने के बजाय, जरूरत पड़ने पर यूपीआइ के माध्यम से थोड़ा-थोड़ा करके पैसे का उपयोग कर सकते हैं। अगर यूजर के बचत खाते या यूपीआइ वॉलेट में रकम नहीं है तो वह कर्ज की इस राशि का इस्तेमाल जरूरत पड़ने पर भुगतान के लिए कर सकता है। इसमें पूरी लोन राशि पर नहीं, बल्कि जितनी राशि खर्च की जाएगी, उतने पर ही बैंक ब्याज वसूलते हैं।

क्रेडिट लाइन खाता कैसे लिंक करें?

  • बैंक अच्छे क्रेडिट स्कोर वाले ग्राहकों को ही क्रेडिट लाइन की सुविधा देते हैं।
  • सबसे पहले प्लेस्टोर से यूपीआइ ऐप डाउनलोड करें। पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करें और विकल्प के रूप में क्रेडिट लाइन चुनें।
  • ड्रॉप-डाउन मेन्यू से अपने जारीकर्ता बैंक का नाम चुनें। जारीकर्ता बैंक के साथ मोबाइल नंबर अपडेट होने पर स्क्रीन पर छिपी हुई (मास्क्ड: क्रेडिट लाइन दिखाई देगी।
  • उस क्रेडिट लाइन खाते का चयन करें जिसे आप लिंक करना चाहते हैं और पुष्टि करें। फिर यूपीआइ पिन जनरेट करें।
  • इसमें कर्ज भुगतान की शर्तें जारीकर्ता बैंक पर निर्भर करती हैं।

ये भी पढ़ें

BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने के बाद Chirag Paswan ने नीतीश सरकार पर साधा निशाना, जानें क्या है इसके सियासी मायने

Published on:
18 Jul 2025 06:32 am
Also Read
View All

अगली खबर