कारोबार

PM Kisan 20th installment : कोई डॉक्यूमेंट नहीं हो पाया लोड तो ये सेंटर करेगा अपडेट, नहीं रुकेगी सम्मान निधि

PM Kisan eKYC update : प्रधानमंत्री किसान निधि योजना की 20वीं किस्त से पहले किसानों को ई-केवाईसी, आधार-बैंक लिंक और भूमि रिकॉर्ड सत्यापन कराना जरूरी है। दस्तावेज अपडेट नहीं होने पर CSC सेंटर से सुधार करवा कर योजना का लाभ जारी रखा जा सकता है।

2 min read
Jun 20, 2025
PM Kisan Yojana(AI Generated Image)

PM Kisan eKYC update: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना के तहत 20वीं किस्त जल्द जारी होने वाली है। इससे पहले किसानों के लिए जरूरी है कि वे अपना ई-केवाईसी, आधार-बैंक लिंकिंग (Aadhaar bank link PM Kisan), और भूमि रिकॉर्ड सत्यापन (PM Kisan eKYC update) पूरा कर लें। अगर आपके दस्तावेज अपलोड नहीं हुए हैं तो घबराएं नहीं, आप CSC सेंटर पर जाकर अपडेट करा सकते हैं। सरकार ने साफ किया है कि अपडेट न होने पर भी किस्त रोकी नहीं जाएगी, अगर प्रक्रिया समय रहते पूरी की जाती है। योजना का लाभ पाने के लिए सभी किसान आज ही अपने नजदीकी CSC केंद्र पर जाएं और दस्तावेज अपडेट कराएं।

पीएम किसान योजना, समस्याएं और समाधान : इसे इस तरह समझें

यहां PM Kisan योजना की 20वीं किस्त से जुड़ी पूरी जानकारी दी जा रही है – जैसे डाक्युमेंट अपलोड न होने पर समाधान कैसे हो, किसान क्या करें, आवेदन का तरीका, और सम्मान निधि मिलने की प्रक्रिया। यह जानकारी आसान भाषा में और चरणबद्ध (step-by-step) दी गई है।

अगर दस्तावेज अपलोड नहीं हुए हैं तो CSC सेंटर जाएं

अगर किसी किसान के डॉक्युमेंट (जैसे आधार कार्ड, बैंक पासबुक, ई-केवाईसी) अपलोड नहीं हो पाए हैं, तो CSC सेंटर या ग्राम सचिवालय से जाकर अपडेट करवा सकते हैं। इससे सम्मान निधि की किस्त रुकने का अंदेशा नहीं रहेगा।

किसान क्या करें? कैसे करें?

PM-Kisan पोर्टल पर स्टेटस चेक करें:

वेबसाइट: https://pmkisan.gov.in

होमपेज पर जाएं, “Beneficiary Status” पर क्लिक करें।

अपना आधार या मोबाइल नंबर डालें और OTP से वेरिफाई करें।

अगर डॉक्युमेंट अपलोड नहीं हुआ है तो क्या करें ?

अपना ई–केवाईसी पूरा करें, आधार को अपने बैंक खाते से लिंक करें, और भूमि रिकॉर्ड का सत्यापन आज ही कराएं।

अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जाएं और योजना के लाभ प्राप्त करें।

CSC (Common Service Centre) या ग्राम पंचायत जाएं।

अपना आधार कार्ड, बैंक पासबुक, और भूमि रिकॉर्ड (जमीन का कागज) लेकर जाएं।

वहां से ई-केवाईसी और डॉक्युमेंट री–अपलोड हो जाएगा।

नया आवेदन कैसे करें ?

Step-by-Step तरीका:
PM-Kisan पोर्टल पर जाएं → https://pmkisan.gov.in

होमपेज पर “New Farmer Registration” पर क्लिक करें।

आधार नंबर और मोबाइल नंबर डालें।

जमीन से जुड़े डॉक्युमेंट, बैंक डिटेल और फॉर्म भरें।

सबमिट करने के बाद एप्लिकेशन नंबर मिलेगा, जिसे सेव करें।

पीएम किसान योजना के लिए किन दस्तावेज़ों की जरूरत होती है?

दस्तावेज़ का नामजरूरी क्यों?
आधार कार्डपहचान के लिए
बैंक पासबुक की कॉपीखाते में राशि भेजने के लिए
जमीन के कागज़ (खतौनी)किसान होने का प्रमाण
मोबाइल नंबरOTP और SMS अपडेट के लिए
ई-केवाईसी अपडेटयोजना में सक्रिय रहने के लिए

जरूरी जानकारी: 2024 में जिन किसानों ने e-KYC नहीं किया था, उनकी 19वीं किस्त रोक दी गई थी। इस बार सरकार ने निर्देश दिया है कि अगर दस्तावेज लोड नहीं भी हुए हैं, तो भी सेंटर से अपडेट करवा कर किस्त जारी की जाएगी।

किसानों के लिए हेल्पलाइन नंबर:
📞 PM-Kisan हेल्पलाइन: 155261 या 1800-115-552

📧 ईमेल: pmkisan-ict@gov.in

ऐसा करें, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना क्विज़ खेलें

सरकार का कहना है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जुड़ा क्विज़ खेलें और जानें, किसानों को कैसे मिल रही है हर फसल पर सीधी आर्थिक मदद। एक आवेदक ने लिखा है, महोदय मेरी माता जी का भूमि रिकॉर्ड का सत्यापन नहीं हो पा रहा है 3 महीने से दौड़ दौड़ कर जा रहा हूं ।किसान ऑफिस के चक्कर लगा लगा कर थक गया, लेकिन अधिकारी कोई सुनवाई नहीं करते हैं। अगर आपकी भी ऐसी समस्या है तो CSC (Common Service Centre) या ग्राम पंचायत जाएं, आपकी समस्या का समाधान होगा।

Updated on:
21 Jun 2025 04:27 pm
Published on:
20 Jun 2025 10:20 pm
Also Read
View All

अगली खबर