कारोबार

Post Office Aadhaar Seva Kendra: नया आधार बनवाना हो या करना हो अपडेट, पोस्ट ऑफिस में हो जाएंगे सारे काम, जानिए कितनी लगेगी फीस

Post Office Aadhaar Seva Kendra: पोस्ट ऑफिस अपने यहां आधार कार्ड नामांकन और अपडेशन की सुविधा दे रहा है। यहां आप अपने बच्चों का आधार कार्ड बनवा सकते हैं।

2 min read
Jul 18, 2025
पोस्ट ऑफिस के आधार सेवा केंद्र में आधार कार्ड अपडेट कराया जा सकता है। (PC: Pixabay)

Post Office Aadhaar Seva Kendra: बहुत से लोग आधार में नाम, पता, मोबाइल नंबर, ईमेल-आईडी जैसी जानकारी अपडेट करने के लिए परेशान होते रहते हैं। उन्हें नहीं पता होता कि यह जानकारी कहां और कैसे अपडेट करानी है। आधार सेवा केंद्र दूर होने के चलते भी लोगों को दिक्कत आती है। लेकिन क्या आपको पता है कि आप नया आधार कार्ड बनवाने और आधार अपडेट करने जैसे काम पोस्ट ऑफिस में ही निपटा सकते हैं? भारतीय डाक पोस्ट ऑफिस आधार सेवा केंद्रों के जरिए यह सुविधा दे रहा है। यहा आपको आधार से जुड़ी कई सर्विसेज मिल जाएंगी।

ये भी पढ़ें

Post Office की ये 2 स्कीम देती हैं सबसे ज्यादा ब्याज, Tax छूट का भी है फायदा, जानें अधिकतम कितना मिलेगा रिटर्न

Post Office में बनवाएं नया आधार

पोस्ट ऑफिस आधार सेंटर में आधार नामांकन की सुविधा भी उपलब्ध है। नामांकन प्रक्रिया में भारतीय निवासी की डेमोग्राफिक और बोयोमेट्रिक इन्फॉर्मेशन को इलेक्ट्रॉनिक रूप से दर्ज करना शामिल है। पोस्ट ऑफिस में आधार नामांकन के लिए कोई फीस नहीं ली जा रही है।

आधार में अपडेट कराएं मोबाइल नंबर

पोस्ट ऑफिस आधार सेंटर में आधार अपडेशन की सुविधा भी मिल रही है। नाम, ई-मेल आईडी, मोबाइल नंबर, पता, जन्म तारीख जैसी डेमोग्राफिक जानकारी यहां अपडेट करायी जा सकती है। इसके अलावा, फेसियल इमेज, 10 फिंगर प्रिंट्स और आइरिश जैसी बायोमेट्रिक जानकारी भी यहां अपडेट करायी जा सकती है।

कितनी लगेगी फीस?

पोस्ट ऑफिस आधार सेंटर में आप 0 से 5 साल की आयु के बच्चों का आधार कार्ड फ्री में बनवा सकते हैं। 5 साल से अधिक उम्र के भारतीयों का आधार कार्ड भी फ्री में बनवा सकते हैं। बायोमेट्रिक अपडेट (डेमोग्राफिक अपडेट के साथ या इसके बिना) के लिए 100 रुपये फीस है। एक या एक से अधिक डेमोग्राफिक अपडेट के लिए 50 रुपये फीस लगेगी। वहीं, आधार सेंटर पर डॉक्यूमेंट अपडेट की 50 रुपये फीस है।

पोस्ट ऑफिस आधार सेंटर कैसे पता करें?

अपने पास का पोस्ट ऑफिस आधार सेंटर कहां है, यह पता करने के लिए आप आधार सेंटर की लिस्ट चेक कर सकते हैं। इसके लिए आप https://www.indiapost.gov.in/VAS/DOP_PDFFiles/Aadhar_Centre_all.pdf लिंक पर जा सकते हैं। यहां राज्यवार आधार सेंटर की लिस्ट दी गई है। इसमें आपको अपने एरिया के पास स्थित पोस्ट ऑफिस आधार सेवा केंद्र का पता मिल जाएगा।

ये भी पढ़ें

Multibagger Return: छप्परफाड़ मुनाफा! इन 4 मिडकैप म्यूचुअल फंड्स ने दिया 30% से ज्यादा सालाना रिटर्न, टॉप पर रही यह स्कीम

Published on:
18 Jul 2025 05:15 pm
Also Read
View All

अगली खबर