कारोबार

Sam Altman: 19 की उम्र में 350 करोड़ में बेचा ऐप, अब 40वें साल में हैं 10,506 करोड़ की संपत्ति के मालिक

Sam Altman: सैम ऑल्टमैन, AI की दुनिया में चर्चित नाम है। टेक्नोलॉजी क्षेत्र में क्रांति लाई और Stripe, Reddit, Airbnb जैसी कंपनियों में निवेश कर अरबों की संपत्ति बनाई है। आइए जानते है पूरी खबर।

3 min read
Feb 07, 2025

Sam Altman: कंप्यूटर या मशीनों में मानव जैसी सोच और समझ विकसित करना (AI) की दुनिया में सैम ऑल्टमैन (Sam Altman) आज एक चर्चित नाम हैं। OpenAI के सीईओ के रूप में उनकी पहचान ग्लोबल स्तर पर है, लेकिन दिलचस्प बात यह है कि उनकी कुल संपत्ति OpenAI से सीधे तौर पर जुड़ी नहीं है। 40 वर्षीय ऑल्टमैन की कुल संपत्ति 1.2 बिलियन डॉलर (लगभग 10,506 करोड़ रुपये) है, जो उन्होंने मुख्य रूप से अपने निजी निवेशों से अर्जित की है।

Stripe, Reddit, Airbnb जैसी कंपनियों में निवेश (Sam Altman)

ऑल्टमैन (Sam Altman) ने न सिर्फ टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में क्रांति लाई, बल्कि अपनी निवेश रणनीतियों के चलते आज अरबों की संपत्ति के मालिक बन चुके हैं। उन्होंने Stripe, Reddit, Airbnb और Helion Energy जैसी कंपनियों में निवेश किया है, जिससे उनकी संपत्ति लगातार बढ़ रही है। लेकिन उनकी इस सफर की शुरुआत तब हुई जब उन्होंने मात्र 19 साल की उम्र में अपनी पहली कंपनी Loopt को 350 करोड़ रुपये में बेच दिया था।

Loopt से OpenAI तक – एक प्रेरणादायक सफर

सैम ऑल्टमैन (Sam Altman) का जन्म 22 अप्रैल 1985 को अमेरिका के शिकागो में हुआ था। उन्होंने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई शुरू की, लेकिन 2005 में अपनी स्टार्टअप आइडिया पर काम करने के लिए पढ़ाई छोड़ दी थी। इसके बाद उन्होंने Loopt नामक एक सोशल मैपिंग कंपनी की स्थापना की, जो लोकेशन-बेस्ड सेवाएं प्रदान करती थी। Loopt की सफलता के बाद, 2012 में उन्होंने इसे 43 मिलियन डॉलर (करीब 350 करोड़ रुपये) में बेच दिया। इस डील के बाद ऑल्टमैन (Sam Altman) ने Hydrazine Capital नामक वेंचर फर्म की शुरुआत की और कई स्टार्टअप्स में निवेश करना शुरू किया। इसी दौरान वह दुनिया की सबसे प्रसिद्ध स्टार्टअप इनक्यूबेटर Y Combinator (YC) से जुड़े और 2014 में उन्हें YC का प्रेसिडेंट बना दिया गया। YC के नेतृत्व में उन्होंने Airbnb, Dropbox और Stripe जैसी कंपनियों के विकास में अहम भूमिका निभाई है।

OpenAI की स्थापना और AI क्रांति

2015 में सैम ऑल्टमैन (Sam Altman) ने टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क के साथ मिलकर OpenAI की सह-स्थापना की। OpenAI का उद्देश्य उन्नत AI मॉडल विकसित करना था, जो मानवता के लिए फायदेमंद हो। 2019 में ऑल्टमैन OpenAI के सीईओ बने और कंपनी को आगे ले जाने का जिम्मा संभाला। उनके नेतृत्व में 2022 में ChatGPT लॉन्च हुआ, जिसने टेक्नोलॉजी जगत में तहलका मचा दिया। AI की इस क्रांति ने कंपनियों को OpenAI में निवेश करने के लिए आकर्षित किया। Microsoft, Nvidia और SoftBank जैसी दिग्गज कंपनियों ने OpenAI में निवेश करना शुरू किया, जिससे इसकी वैल्यूएशन लगातार बढ़ती गई।

28 लाख करोड़ रुपए OpenAI की वैल्यूएशन

आज OpenAI की वैल्यूएशन लगभग 340 बिलियन डॉलर (28 लाख करोड़ रुपये) तक पहुंच गई है, जबकि 2023 में यह सिर्फ 29 बिलियन डॉलर थी। 2024 में OpenAI ने लगभग 3 बिलियन डॉलर (25,000 करोड़ रुपये) का रेवेन्यू कमाया है।

OpenAI में हिस्सेदारी नहीं, फिर भी अरबों के मालिक

सबसे दिलचस्प बात यह है कि सैम ऑल्टमैन (Sam Altman) के पास OpenAI में कोई इक्विटी (हिस्सेदारी) नहीं है। OpenAI एक गैर-लाभकारी कंपनी के रूप में कार्य करती है, हालांकि इसके जल्द ही फॉर-प्रॉफिट कंपनी में बदलने की अटकलें भी लगाई जा रही हैं। यदि ऐसा होता है, तो ऑल्टमैन दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शुमार हो सकते हैं। उनकी संपत्ति का बड़ा हिस्सा उनके प्राइवेट इन्वेस्टमेंट्स से आता है। उन्होंने कई सफल कंपनियों में निवेश किया है, जिनमें प्रमुख नाम Stripe, Reddit, Airbnb और Helion Energy हैं। इसके अलावा, वह कैलिफोर्निया, सैन फ्रांसिस्को और हवाई में कई आलीशान प्रॉपर्टीज के भी मालिक हैं।

2023 में OpenAI बोर्ड ने सीईओ को उनके पद से हटाया

सैम ऑल्टमैन (Sam Altman) का सफर उतना आसान भी नहीं रहा। 2023 में OpenAI के बोर्ड ने अचानक उन्हें सीईओ पद से हटा दिया था, लेकिन कर्मचारियों और निवेशकों के भारी समर्थन के बाद उन्हें कुछ ही दिनों में दोबारा नियुक्त कर दिया गया। OpenAI के भविष्य को लेकर कई चर्चाएं हो रही हैं, खासकर इसके बिजनेस मॉडल में बदलाव को लेकर। यदि OpenAI को सार्वजनिक कंपनी (Public Company) के रूप में सूचीबद्ध किया जाता है, तो सैम ऑल्टमैन की संपत्ति में अभूतपूर्व वृद्धि हो सकती है।

Updated on:
06 Jul 2025 10:43 am
Published on:
07 Feb 2025 03:15 pm
Also Read
View All

अगली खबर