Stock Market Closing: आज 26 दिसंबर गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार ने निफ्टी की मंथली एक्सपायरी के दिन सकारात्मक शुरुआत की। सेंसेक्स 200 अंकों से अधिक की तेजी के साथ खुला, जबकि निफ्टी 100 अंकों की बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा था। आइए जानते है पूरी खबर।
Stock Market Closing: आज 26 दिसंबर गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार (Stock Market Closing) ने निफ्टी की मंथली एक्सपायरी के दिन सकारात्मक शुरुआत की। सेंसेक्स 200 अंकों से अधिक की तेजी के साथ खुला, जबकि निफ्टी 100 अंकों की बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा था। शुरुआती कारोबार में बैंक निफ्टी ने 500 अंकों की उछाल दर्ज की। इसके अलावा, मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी हरे निशान में कारोबार कर रहे थे।
तेजी वाले शेयर: निफ्टी पर Tata Motors, Adani Enterprises, Eicher Motors, BPCL, और ITC जैसे शेयरों में मजबूती देखने को मिली।
गिरावट वाले शेयर: Power Grid, JSW Steel, SBI Life, Titan, और IndusInd Bank जैसे शेयर दबाव में रहे।
सेक्टोरल प्रदर्शन: बैंकिंग शेयरों में जोरदार तेजी देखी गई, जिससे बैंक निफ्टी को सपोर्ट मिला। इसके साथ ही NBFC, ऑटो, FMCG, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, और ऑयल एंड गैस इंडेक्स भी तेजी पर रहे। हालांकि, रियल एस्टेट और फार्मा सेक्टर में गिरावट देखी गई।
पिछली क्लोजिंग के मुकाबले सेंसेक्स ने 85 अंकों की बढ़त के साथ 78,557 पर शुरुआत की, जबकि निफ्टी 48 अंकों की तेजी के साथ 23,775 पर खुला। बैंक निफ्टी 162 अंकों की मजबूती के साथ 51,395 पर खुला। दूसरी ओर, करेंसी मार्केट में रुपया 3 पैसे कमजोर होकर 85.23 प्रति डॉलर के रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गया।
गुरुवार को ग्लोबल बाजारों (Stock Market Closing) से मिले-जुले संकेत देखने को मिले। गिफ्ट निफ्टी सुबह 50 अंकों की तेजी के साथ 23,825 के पास था। अमेरिकी बाजार में मंगलवार को आधे दिन के कारोबार में तेजी दर्ज की गई। डाओ जोन्स ने लगातार चौथे दिन मजबूती दिखाई और 400 अंक उछला, जबकि नैस्डैक में 266 अंकों की बढ़त रही।
कच्चा तेल 1% की बढ़त के साथ 73 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर था। सोना अंतरराष्ट्रीय बाजार (Stock Market Closing) में 2,630 डॉलर और चांदी 30 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर सपाट रही। घरेलू बाजार में सोने ने 150 रुपए की तेजी के साथ 76,200 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी ने 300 रुपए की बढ़त के साथ 89,400 रुपए प्रति किलो का स्तर छुआ।
अमेरिकी बाजारों में मजबूती: डाओ 390 अंकों और नैस्डैक 266 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ।
कच्चे तेल में तेजी: भाव $73.5 के पास पहुंचा। निफ्टी की मंथली एक्सपायरी और बैंक निफ्टी की नई सीरीज की शुरुआत।
FIIs (विदेशी संस्थागत निवेशक) लगातार सातवें दिन कैश से बिकवाली करते नजर आए।
बाजार (Stock Market Closing) में वॉलेटिलिटी देखने को मिली, जहां मंथली एक्सपायरी के चलते निफ्टी और बैंक निफ्टी में उतार-चढ़ाव बना रहा।
ग्लोबल संकेतों के साथ घरेलू बाजार में भी सकारात्मकता रही। बैंकिंग और ऑटो सेक्टर में बढ़त ने बाजार को मजबूती दी, लेकिन फार्मा और रियल एस्टेट सेक्टर का दबाव बना रहा।
सेंसेक्स ने हल्की बढ़त के साथ 78,600 के स्तर पर बंद किया। निफ्टी ने 23,800 के करीब क्लोजिंग दी। बैंक निफ्टी ने 51,400 के पास अपना दिन समाप्त किया।