Sukanya Samriddhi Yojana: बेटियों के भविष्य को आर्थिक सुरक्षा के लिए सरकार की मोस्ट पॉपुलर स्कीम सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) की आवेदन प्रक्रिया देखें।
Sukanya Samriddhi Yojana: बेटियों के विकास और उनको सशक्त बनाने के लिए सरकार कई प्रयास करती है। ऐसा ही एक प्रयास सरकार की इस योजना द्वारा किया गया जिसका उद्देश्य बालिकाओं को शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा और आर्थिक सहायता प्रदान करना है ताकि वे अपना करियर को मजबूती देकर सुखी जिंदगी व्यतीत कर सके। सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) में निवेश कर के कोई भी माता-पिता अपनी बेटी के भविष्य को उज्जवल बना सकते हैं। आइए जानते हैं क्या है योजना और कैसे इसका लाभ उठाए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) सरकार ने बेटियों के भविष्य को ध्यान में रखने के लिए सुकन्या समृद्धि योजना (SSY Scheme) की शुरुआत साल 2015 में की थी। इस सरकारी योजना (Govt Scheme) में महज 250 रुपये से अकाउंट खुलवाया जा सकता है। सरकार की इस योजना पर ब्याज भी 8.2 फीसदी है। बता दें कि ये एक लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट प्लान है, जो बेटियों को लखपति बनाने के लिए लोकप्रिय है।
आधिकारिक नियमों के अनुसार बालिका के माता-पिता या अभिभावक, सुकन्या समृद्धि योजना (एसएसवाई) में आवेदन कर सकते हैं। यह खाता, बालिका के नाम पर खोला जाता है। इसके लिए कुछ पात्रताएं तय की गई है। जो इस प्रकार है -
> बालिका की उम्र 10 साल से कम होनी चाहिए।
> एक परिवार में अधिकतम दो बालिकाओं के लिए ही खाता खोला जा सकता है।
> खाता खोलने के लिए, बालिका का जन्म प्रमाण पत्र और अभिभावक का केवाईसी जरुरी है।
> सुकन्या समृद्धि खाता खोलने का फ़ॉर्म भरें।
> फ़ॉर्म के साथ ज़रूरी दस्तावेज़ तैयार रखें।
> जमा राशि का भुगतान करें।
> आवेदन पत्र और दस्तावेज़ जमा करें।
> खाता खोलने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद, स्थायी निर्देश ऑनलाइन सेट किए जा सकते हैं।
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत, खाता खोलने के लिए न्यूनतम 250 रुपये की जमा राशि जमा करनी होती है। इसके बाद, जमा राशि 50 रुपये के गुणकों में की जा सकती है। एक वित्तीय वर्ष में कम से कम 250 रुपये जमा करने होते हैं। इसके आवेदन के लिए जरुरी दस्तावेज के रूप में आपको लाभार्थी का जन्म प्रमाण पत्र और लाभार्थी के अभिभावक या माता-पिता का एड्रेस प्रूफ़ चाहिए होगा।