कारोबार

MTNL और TTML से लेकर Airtel तक सभी टेलीकॉम शेयरों में है शानदार तेजी, 19% तक उछले, जानिए एक्सपर्ट्स की राय

Telecom Sector Shares: टीटीएमएल और एमटीएनएल जैसे टेलीकॉम सेक्टर के शेयरों में आज अच्छी-खासी तेजी देखी जा रही है। एमटीएनएल का शेयर 19 फीसदी तक उछल गया है।

2 min read
Jun 25, 2025
टेलीकॉम सेक्टर के शेयरों में तेजी देखी जा रही है। (PC: Pixabay)

एमटीएनएल, वोडाफोन आइडिया और भारतीय एयरटेल जैसी टेलीकॉम कंपनियों के शेयरों में आज बुधवार को बढ़िया तेजी देखने को मिल रही है। महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड यानी MTNL के शेयर में तो 19 फीसदी की जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। वहीं, इंडस टावर्स, TTML, HFCL और भारती हेक्साकॉम के शेयरों में भी तेजी देखी जा रही है। आइए जानते हैं कि टेलीकॉम शेयरों में तेजी की क्या वजह है और इन शेयरों पर एक्सपर्ट्स की क्या राय है।

टेलीकॉम सेक्टर में आ रही तेजी

टेलीकॉम सेक्टर के शेयरों में पिछले कुछ समय से अच्छी-खासी तेजी देखने को मिली है। MTNL, ITI, रेलटेल कॉरपोरेशन और स्टेरलाइट टेक जैसे शेयर पिछले 1 महीने में 12% से 38% तक रिटर्न दे चुके हैं। इसकी वजह टेलीकॉम कंपनियों के अच्छे नतीजे हैं। इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस सेक्टर में बड़ा बदलाव हो रहा है, इससे निवेशकों की नजर इन शेयरों पर है। प्रति यूजर औसत रेवेन्यू (ARPU) में लगातार इजाफा हो रहा है। इसके अलावा डेटा यूज और ग्राहकों की संख्या भी बढ़ रही है।

इस साल मुनाफे में है टेलीकॉम सेक्टर

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल के अनुसार, मार्च तिमाही में पूरा टेलीकॉम सेक्टर मुनाफे में रहा है। इस साल इस सेक्टर को 6100 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। जबकि पिछले साल 1500 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था। विशेष रूप से भारती एयरटेल की शानदार कमाई रही है। एक्सपर्ट्स इस सेक्टर में ग्रोथ को लेकर पॉजिटिव हैं। जेएम फाइनेंशियल का कहना है कि आने वाले 3 से 5 साल में टेलीकॉम कपनियों का ARPU सालाना करीब 12% की दर से बढ़ सकता है। ब्रोकरेज फर्म का अनुमान है कि मार्च 2028 तक इस सेक्टर का औसत ARPU बढ़कर 290 से 320 रुपये हो सकता है।

शेयर प्राइस

बुधवार दोपहर एमटीएनएल का शेयर 16 फीसदी की तेजी के साथ 56.26 रुपये पर ट्रेड करता दिखा। इस शेयर का 52 वीक हाई 101.88 रुपये है। रेलटेल कॉरपोरेशन का शेयर करीब 4 फीसदी की बढ़त के साथ 436 रुपये पर ट्रेड करता दिखा। वोडाफोन आइडिया का शेयर 4 फीसदी से अधिक की तेजी के साथ 7.19 रुपये पर ट्रेड करता दिखा। टीटीएमएल का शेयर 5 फीसदी के अपर सर्किट के साथ 66.82 रुपये पर पहुंच गया है। भारती एयरटेल का शेयर 1.66 फीसदी की बढ़त के साथ 1964 रुपये पर ट्रेड करता दिखा। इस शेयर का 52 वीक हाई 1965.15 रुपये है।

ब्रोकरेज फर्म्स की राय

जेएम फाइनेंशियल ने भारती एयरटेल, टाटा कम्युनिकेशंस और भारती हेक्साकॉम के शेयरों पर 'Buy' रेटिंग दी है। ब्रोकरेज फर्म को इन कंपनियों के डिजिटल बिजनेस में सुधार की उम्मीद है। साथ ही फर्म जियो को लेकर भी पॉजिटिव है। वहीं, वोडाफोन आइडिया और इंडस टावर्स के शेयर के लिए 'Hold' रेटिंग दी है।

(डिस्क्लेमर: उक्त आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमभरा होता है। मार्केट में पैसा लगाने से पहले अपने निवेश सलाहकार से परामर्श लें।)

Published on:
25 Jun 2025 01:04 pm
Also Read
View All

अगली खबर