
15 अगस्त 2027 से भारत में चलेगी बुलेट ट्रेन (Photo-IANS)
India's first bullet train: नए साल के पहले दिन मोदी सरकार ने देशवासियों को बड़ी खुशखबरी दी है। गुरुवार को केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुलेट ट्रेन के चलने की तारीख का ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त 2027 से भारत की पहली बुलेट ट्रेन (Bullet Train India) चलेगी।
रेल मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि बुलेट ट्रेन परियोजना को चरणबद्ध तरीके से शुरू किया जाएगा। पहले चरण में सूरत से बिलीमोरा सेक्शन खोला जाएगा, दूसरे चरण में वापी से सूरत, इसके बाद वापी से अहमदाबाद और अंत में ठाणे से अहमदाबाद तक परिचालन शुरू होगा।
बता दें कि देश का पहला 508 किलोमीटर लंबा हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर साबरमती (अहमदाबाद) और मुंबई के बीच बनाया जा रहा है, जिस पर 320 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार (High Speed Train India) से बुलेट ट्रेन चलेगी। यह ट्रेन पूरी दूरी 2 घंटे 17 मिनट में तय करेगी।
रेल मंत्री के अनुसार, यदि बुलेट ट्रेन मुंबई से अहमदाबाद के बीच केवल चार स्टेशनों पर रुकेगी, तो यह सफर 1 घंटे 58 मिनट में पूरा होगा। वहीं, सभी 12 स्टेशनों पर ठहराव के साथ यात्रा का समय 2 घंटे 17 मिनट रहेगा।
बता दें कि यह परियोजना शुरुआत में दिसंबर 2023 तक पूरी होनी थी। वर्ष 2017 में इसका शिलान्यास किया गया था, लेकिन भूमि अधिग्रहण और अन्य प्रशासनिक कारणों से इसमें देरी हुई।
नवंबर में रेलमंत्री ने कहा था कि ट्रेन अपनी पहली यात्रा के दौरान सूरत और गुजरात के वापी के बीच 100 किलोमीटर की दूरी तय करेगी; इससे पहले ट्रेन की पहली यात्रा सूरत और बिलिमोर के बीच केवल 50 किलोमीटर के मार्ग तक सीमित रहने की योजना थी।
अश्विनी वैष्णव ने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में निर्माणाधीन सूरत बुलेट ट्रेन स्टेशन का दौरा किया था और परियोजना की प्रगति देखकर संतोष जताया था।
Updated on:
01 Jan 2026 04:01 pm
Published on:
01 Jan 2026 03:32 pm
बड़ी खबरें
View Allकारोबार
ट्रेंडिंग
