कारोबार

Equity Mutual Funds बने निवेशकों की पहली पसंद, जून में 24% बढ़ा निवेश, जानिए क्या हैं इसके फायदे

What is Equity Mutual Funds: जून महीने में निवेशकों ने इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में जमकर निवेश किया है। यह मैच्योर इन्वेस्टर बिहेवियर को दिखाता है।

2 min read
Jul 10, 2025
इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में जून महीने में काफी इजाफा हुआ है। (PC: Pexels)

शेयर मार्केट में उतार-चढ़ाव के बावजूद पिछले महीने लोगों ने इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में जमकर निवेश किया है। इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में नेट इनफ्लो जून में 24 फीसदी बढ़कर 23,587 करोड़ रुपये हो गया। इससे पहले मई में नेट इनफ्लो 22 फीसदी गिरकर 19,000 करोड़ रुपये रहा था। यह एक साल का न्यूनतम था। अब जून के आंकड़े इक्विटी म्यूचुअल फंड में बदलते ट्रेंड को दिखा रहे हैं। इसके अलावा, SIP के जरिए होने वाला योगदान जून में बढ़कर 27,269 करोड़ रुपये रहा है। यह मई की तुलना में 2 फीसदी अधिक है।

ये भी पढ़ें

Wife के साथ मिलकर Post Office की इस स्कीम में हर महीने डालें 6000 रुपये, बनेगा 10 लाख का फंड, समझें कैलकुलेशन

बदल रहा निवेशकों का बिहेवियर

एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के सीईओ वेंकट चालसानी ने कहा, 'एक तरफ बाजार की अस्थिरता ने कुछ निवेशकों को सतर्क किया है, तो दूसरी तरफ हम हाइब्रिड और आर्बिट्रेज फंड्स की तरफ एक हेल्दी बदलाव को देख रहे हैं। यह एक ऐसा ट्रेंड है जो मैच्योर इन्वेस्टर बिहेवियर और अनिश्चितता के समय में बैलेंस्ड रिस्क स्ट्रैटेजी के लिए प्राथमिकता को दर्शाता है।' इक्विटी फंड्स के नेट इन्फ्लो में यह बढ़ोतरी भारत की लॉन्ग टर्म ग्रोथ में निवेशकों का कॉन्फिडेंस भी दिखाता है।

इक्विटी म्यूचुअल फंड्स क्या होते हैं?

जैसा कि नाम से ही पता चलता है, ये फंड्स अलग-अलग कंपनियों के शेयरों में इन्वेस्ट करते हैं। फंड मैनेजर इस फंड के पैसे को अलग-अलग सेक्टर्स और अलग-अलग मार्केट कैप वाली कंपनियों के शेयरों में इन्वेस्ट करते हैं। इक्विटी में निवेश के चलते ये फंड्स टर्म डिपॉजिट या डेट बेस्ड फंड्स की तुलना में बढ़िया रिटर्न देते हैं। हालांकि, ये फंड्स थोड़े रिस्की होते हैं। जब शेयर मार्केट में तेजी आती है, तो ये फंड्स भी बढ़िया रिटर्न देते हैं।

इक्विटी म्यूचुअल फंड में मिलते हैं ये फायदे

दमदार रिटर्न: इक्विटी म्यूचुअल फंड सबसे अधिक रिटर्न देने वाले फंड्स में आते हैं। इक्विटी में निवेश के चलते ये शेयर मार्केट में रैली के दौरान जबरदस्त रिटर्न देते हैं।

टैक्स बेनिफिट्स: इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में निवेश करके निवेशक टैक्स बेनिफिट्स भी ले सकते हैं। इक्विटी म्यूचुअल फंड में आप 1.25 लाख रुपये तक लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन छूट का फायदा उठा सकते हैं।

लॉन्ग टर्म में अच्छा फायदा: इक्विटी म्यूचुअल फंड्स को आप लॉन्ग टर्म निवेश के लिए देख सकते हैं। लॉन्ग टर्म में यहां अच्छा रिटर्न मिल जाता है।

(डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी मात्र है। निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम भरा होता है। कहीं भी पैसा लगाने से पहले अपने निवेश सलाहकार से परामर्श जरूर लें।)

ये भी पढ़ें

SBI देता है 4 तरह के पर्सनल लोन, 5 साल के लिए 10 लाख रुपये लें तो कितनी देनी होगी EMI?

Published on:
10 Jul 2025 01:08 pm
Also Read
View All

अगली खबर