कारोबार

किसी शेयर का 10वां हिस्सा भी खरीद पाएंगे आप, भारत में जल्द शुरू हो सकती है Fractional Trading, जानिए क्या है यह?

What is Fractional Trading: आंशिक शेयर ट्रेडिंग या फ्रैक्शनल ट्रेडिंग में किसी शेयर के एक हिस्से को भी ट्रेड किया जा सकता है। अगर कोई शेयर काफी महंगा है, तो आप उस शेयर का एक हिस्सा भी खरीद सकते हैं।

2 min read
Jul 30, 2025
फ्रैक्शनल ट्रेडिंग में किसी शेयर का एक हिस्सा भी ट्रेड कर सकते हैं। (PC: Pixabay)

बाजार नियामक सेबी ने अपने इनोवेशन सैंडबॉक्स में आशिक शेयरों का परीक्षण करने के लिए एक स्टार्टअप के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। बेंगलूरु की जॉल्ट्स आंशिक शेयरों की ट्रेडिंग का परीक्षण करने के लिए सेबी के इनोवेशन सैंडबॉक्स में शामिल हुई है। इससे संकेत मिलता है कि भारत में भी फ्रैक्शनल ट्रेडिंग की जल्द शुरुआत हो सकती है। हालांकि, जनवरी 2021 में सेबी से जब जीरोधा ने आशिक शेयर ट्रेडिंग की अनुमति मांगी थी, तब नियामक ने उसके आवेदन को खारिज कर दिया था।

ये भी पढ़ें

SIP में हर महीने डालें 5000 रुपये, रिटायरमेंट के बाद 26 साल तक मिलेगी 85,000 रुपये मंथली इनकम, समझिए कैलकुलेशन

क्या है फ्रैक्शनल ट्रेडिंग?

फ्रैक्शनल ट्रेडिंग में निवेशकों को एक पूरा शेयर खरीदने-बेचने के बजाय उसके एक या कुछ हिस्से का ट्रेड करने की अनुमति है। इस तरह की ट्रेडिंग व्यवस्था अमेरिका में लोकप्रिय हैं। उदाहरण के लिए एमआरएफ का एक शेयर अभी करीब 1.50 लाख रुपए का है। जिन निवेशकों के पास 1.5 लाख रुपए नहीं हैं, वे एमआरएफ का शेयर नहीं खरीद सकते। वहीं, फ्रैक्शनल ट्रेडिंग शुरू होने से 10 हजार रुपए में एमआरएफ के एक शेयर का 15वां हिस्सा और 25,000 रुपए में छठवां हिस्सा खरीद सकेंगे।

ब्रोकर के बजाय डिपॉजिटरी में रखे जाएंगे आंशिक शेयर

जॉल्ट्स के को-फाउंडर नीरज सिंह के अनुसार, अगले 3-4 महीने में कंपनी सेबी और दूसरे मार्केट पार्टिसिपेंट्स के सामने विभिन्न यूजकेस डिसप्ले करेगी। हालांकि, बड़े स्तर पर लाइव टेस्टिंग तभी स्टार्ट होगी, जब सेबी उन्हें नियामकीय सैंडबॉक्स में शिफ्ट करेगा। सिंह ने कहा कि उनके प्रोसेस में आंशिक शेयर ब्रोकर की बजाय डिपॉजिटरी में रखे जाएंगे।

बाजार में आई तेजी


भारतीय शेयर बाजार आज बुधवार को बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स आज 257 अंक की बढ़त लेकर 81,594.52 पर खुला। शुरुआती कारोबार में यह 0.17 फीसदी या 140 अंक की बढ़त के साथ 81,484 पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी 0.19 फीसदी या 48 अंक की बढ़त के साथ 24,873 पर ट्रेड करता दिखाई दिया।

ये भी पढ़ें

Multibagger Stocks: 5 साल में 1 लाख के बना दिये 20 लाख रुपये, Force Motors के शेयर ने किया कमाल, 1 फैसले ने बदली किस्मत

Published on:
30 Jul 2025 12:02 pm
Also Read
View All

अगली खबर