कार

Porsche Panamera GTS हुई भारत में लॉन्च, मिलेंगे दमदार फीचर्स और सिर्फ 2.9 सेकंड्स में पकड़ेगी 100Km की रफ्तार

New Porsche In India: नई पोर्श पैनामेरा जीटीएस कार आज भारत में लॉन्च हो गई है। इस कार में दमदार फीचर्स तो मिलेंगे ही, साथ ही इसकी परफॉर्मेंस भी जोरदार होगी।

2 min read
Porsche Panamera GTS

जर्मन लक्ज़री कार निर्माता कंपनी पोर्श (Porsche) ने आज, शुक्रवार, 19 जुलाई को अपनी नई और शानदार कार भारत (India) में लॉन्च कर दी है। इस शानदार कार का नाम र्श पैनामेरा जीटीएस (Porsche Panamera GTS) है, जिसने आज देश में दस्तक दे दी है। भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट दुनिया के सबसे बड़े ऑटोमोबाइल मार्केट्स में से एक है। ऐसे में देश-विदेश की सभी कार निर्माता कंपनियों के लिए भारत एक अहम मार्केट है। इसी बात का ध्यान रखते हुए पोर्श ने अपनी नई स्पोर्ट्स लग्ज़री कार को आज भारत में लॉन्च कर दिया है।

शानदार डिज़ाइन

पोर्श की बाकी दूसरी स्पोर्ट्स कार की तरह ही पोर्श पैनामेरा जीटीएस को भी स्पोर्टी लुक दिया गया है। इस शानदार कार के साइड में और पीछे की तरफ ब्लैक जीटीएस लोगो लगाए गए हैं। इस नई कार में रेड ब्रेक कैलिपर्स के साथ डार्क-टिंटेड एचडी मैट्रिक्स एलईडी हेडलैंप और टेललाइट्स भी मिलते हैं। स्पोर्ट पैकेज में साटन मैट ब्लैक-फिनिश्ड साइड स्कर्ट, सामने की तरफ इनसेट, साइड विंडो ट्रिम्स और रियर बम्पर भी इस कार में देखने को मिलते हैं। इस कार में एग्ज़ॉस्ट टिप्स को डार्क ब्रॉन्ज़ कलर में फिनिशिंग दी गई है। साथ ही एन्थ्रेसाइट ग्रे कलर के 21-इंच टर्बो एस सेंटर-लॉक व्हील्स भी इस कार को बेहतरीन लुक देते हैं। इस कार के केबिन को भी स्पोर्टी लुक दिया गया है और इंटीरियर में साबर जैसा रेस-टेक्स कलर का इस्तेमाल किया गया है, जिससे कार को अंदर से भी एक बेहतरीन लुक मिलता है।

कमाल के फीचर्स

पोर्श पैनामेरा जीटीएस में कमाल के फीचर्स मिलेंगे। इस स्पोर्ट्स कार में अडॉप्टिव स्पोर्ट्स सीट्स, बोस साउंड सिस्टम, स्टॉपवॉच और पुश-टू-पास फंक्शन के साथ स्पोर्ट क्रोनो पैकेज, एडवांस्ड डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल और इंफोटेनमेंट टच स्क्रीन, ऐप्पल कारप्ले, एंड्रॉयड ऑटो, ABS, ब्रेक असिस्ट, हिल असिस्ट, पावर डोर लॉक, ट्रैक्शन कंट्रोल, चाइल्ड सेफ्टी लॉक, 10 एयरबैग्स और दूसरे कई बेहतरीन फीचर्स मिलेंगे।

दमदार पावरट्रेन

पोर्श पैनामेरा जीटीएस में 4.0 लीटर बाई-टर्बो V8 इंजन और S E हाइब्रिड इंजन मिलेगा। बाई-टर्बो V8 इंजन से 493 BHP पावर जनरेट होगी। इस कार का S E हाइब्रिड इंजन 591 BHP पावर जनरेट करता है। इसे 187 BHP इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा गया है जिससे कार की कम्बाइंड पावर 771 BHP हो जाती है और टॉर्क 1000 Nm। इस कार की टॉप स्पीड 302 किलोमीटर प्रति घंटा है और 0-100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ने में इसे सिर्फ 3.8 सेकंड्स का समय लगता है। वहीं S E हाइब्रिड इंजन से यही रफ्तार सिर्फ 2.9 सेकंड्स में पकड़ी जा सकती है।

कितनी है शुरुआती कीमत और कब से शुरू होगी डिलीवरी?

पोर्श पैनामेरा जीटीएस की शुरुआती कीमत 2.34 करोड़ रुपये है। इस शानदार स्पोर्ट्स कार की डिलीवरी इस साल के अंत तक या अगले साल की शुरुआत में शुरू होगी।

यह भी पढ़ें- Mahindra Thar 5-Door: नए अवतार में धूम मचाने आ रही है महिंद्रा थार



Published on:
19 Jul 2024 02:43 pm
Also Read
View All

अगली खबर