चंदौली

बीडीसी ने पत्नी को फावड़े से किया घायल, आरोपी फरार, 2014 में छात्र नेता पर भी किया था हमला

आरोपी ने पत्नी के सिर पर फावड़े से वार कर उसे घायल किया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के तुरंत बाद आरोपी ने पुलिस को सूचना दी, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही फरार हो गया।

less than 1 minute read
Aug 20, 2025
भतीजे ने गला घोंटकर चाची को मारा (Photo source- Patrika)

चंदौली के सकलडीहा क्षेत्र के बथावर गांव में सोमवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां मौजूदा बीडीसी सदस्य भगवानदास यादव ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी ने पत्नी के सिर पर फावड़े से वार कर उसे घायल किया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के तुरंत बाद आरोपी ने पुलिस को सूचना दी, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही फरार हो गया।

2014 में एक छात्र नेता पर किया था हमला 

भगवानदास यादव का आपराधिक इतिहास भी रहा है। वह 2014 में एक छात्र नेता पर गोली चलाने के मामले में जेल जा चुका है। इसके अलावा वह अपराधियों की संगत में रहकर लूटपाट और अन्य आपराधिक घटनाओं में शामिल रहा है।

 घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत

पुलिस ने मृतका का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की विधिक कार्रवाई में जुट गई है। प्रारंभिक जांच में पारिवारिक विवाद की वजह सामने आई है। आरोपी की तलाश में पुलिस ने कई टीमों को दबिश देने के लिए लगाया है। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह घटना गांव में भय का माहौल पैदा कर रही है। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और कहा कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Published on:
20 Aug 2025 12:54 am
Also Read
View All

अगली खबर