चेन्नई

धार्मिक कार्यक्रम की तैयारी करते समय करंट लगने से 4 लोगों की मौत

electricuted

less than 1 minute read
Mar 03, 2025

कन्याकुमारी. जिले के तटीय गांव एनायम पुथेनतुरै में सेंट एंटनी चर्च में शनिवार को एक उत्सव की तैयारी करते समय चार लोगों की करंट लगने से मौत हो गई। मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने जान गंवाने वाले चार लोगों के परिवारों को पांच-पांच लाख रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की है। यह दुर्घटना उस समय घटी जब वे लोग उस रास्ते से लोहे की सीढ़ी हटाने का प्रयास कर रहे थे जिस पर उत्सव के दौरान एक औपचारिक जुलूस निकाला जाना था।

विजयन (52), सोभन (45), मनु (42) और जस्टिस (35) एक लोहे की सीढ़ी को हिलाने का प्रयास कर रहे थे, तभी वे एक विद्युत प्रवाहित तार के संपर्क में आ गए, जिससे उनके बिजली का झटका लगा और वे वहीं गिर गए। उनको कुलीतुरै सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उनकी मृत्यु की पुष्टि की। पोस्टमार्टम के लिए उनको असारीपल्लम सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेज दिया गया। दुर्घटना की सूचना मिलने पर जिला कलक्टर आर. अलगुमीना और पुलिस अधीक्षक आर. स्टालिन ने घटनास्थल का दौरा किया।

Published on:
03 Mar 2025 06:57 pm
Also Read
View All

अगली खबर