चेन्नई

TN Assembly Election: स्टालिन बोले- 200 से ज्यादा सीटें जीतेंगे

चेन्नई में आयोजित पोंगल समारोह के दौरान मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में डीएमके और उसके गठबंधन को 200 से अधिक सीटें मिलने का पूरा विश्वास है।

2 min read
Jan 11, 2026

चेन्नई में आयोजित पोंगल समारोह के दौरान मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में डीएमके और उसके गठबंधन को 200 से अधिक सीटें मिलने का पूरा विश्वास है। स्टालिन ने अपनी पार्टी की संगठनात्मक मजबूती और पिछले चार साल से अधिक की सरकार की उपलब्धियों को इस दावे की वजह बताया।

स्टालिन का बड़ा दावा: 200 से कम सीटें जीतने की संभावना नहीं

मुख्यमंत्री स्टालिन ने अनीता अचीवर्स अकादमी के कार्यक्रम में कहा, "पहले मैंने कहा था कि हमारा गठबंधन 200 से कम सीटें नहीं जीतेगा, लेकिन अब आपके काम को देखकर मुझे विश्वास है कि हम इस संख्या को पार करेंगे।" उन्होंने बताया कि विपक्षी दलों के नेताओं और भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी डीएमके की संगठनात्मक ताकत और कार्य संस्कृति की सराहना की है।

DMK कार्यकर्ताओं की मेहनत पूरे तमिलनाडु में

स्टालिन ने कहा कि डीएमके कार्यकर्ताओं की मेहनत सिर्फ कोलातूर तक सीमित नहीं है, बल्कि पूरे तमिलनाडु में दिख रही है। उन्होंने द्रविड़ मॉडल सरकार की उपलब्धियों का भी जिक्र किया। स्टालिन ने कहा, "मुझे अपनी उपलब्धियों को समझाने की जरूरत नहीं है, लेकिन इन्हें जनता तक पहुंचाना आपकी जिम्मेदारी है।"

चुनावी तैयारियों का 50% कार्य पूरा

मुख्यमंत्री ने बताया कि पार्टी ने चुनावी तैयारियों का लगभग 50 प्रतिशत काम पूरा कर लिया है और शेष काम आने वाले महीनों में पूरा किया जाएगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे गठबंधन की बड़ी जीत सुनिश्चित करने का संकल्प लें। कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री ने सभी को पोंगल की शुभकामनाएं दीं और कार्यकर्ताओं को चुनावी जंग के लिए तैयार रहने का संदेश दिया।

Published on:
11 Jan 2026 03:56 pm
Also Read
View All

अगली खबर