अनलॉक-एक में मिली राहत का लोग गलत फायदा उठा रहे हैं। छूट मिलते ही हर कोई कोरोना संक्रमण को लेकर निर्धारित गाइडलाइन को भूल गया है। सड़क पर निकलने वाले लोग हों या फिर बाजार में खरीदारी करने वाले, सभी नियमों को लेकर बेपरवाह हैं तो दुकानों पर भी सामाजिक दूरी के नियमों का उल्लंघन हो रहा है।
कोरोना से बेपरवाह लोग बन सकते हैं लोगों के लिए खतरा
नेल्लोर. खतरनाक कोरोना वायरस के संक्रमण से बेपरवाहलोग अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं। सरकार द्वारा दिशानिर्देश जारी करने के बाद भी लोग सावधानी नहीं बरत रहे हैं। अनलॉक-एक के चौथे दिन शुक्रवार को भी बाजार में व सड़कों तक काफी भीड़ रही। ऐसे में कई लोग बिना मास्क के दिखे तो दुकानों पर भी सामाजिक दूरी का पालन होता नहीं दिखा।
अनलॉक-एक में मिली राहत का लोग गलत फायदा उठा रहे हैं। छूट मिलते ही हर कोई कोरोना संक्रमण को लेकर निर्धारित गाइडलाइन को भूल गया है। सड़क पर निकलने वाले लोग हों या फिर बाजार में खरीदारी करने वाले, सभी नियमों को लेकर बेपरवाह हैं तो दुकानों पर भी सामाजिक दूरी के नियमों का उल्लंघन हो रहा है।
हर जगह लगी रही भीड़
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन निरंतर आगाह कर रहा है कि जरूरत का सामान लेने के लिए ही घर से निकलें। घर में रहना ही कोरोना से बचाव है लेकिन लोग हैं कि संक्रण के खतरे को लेकर बिल्कुल भी चिंतित नहीं हैं। इसी का नतीजा है कि किराना बाजार हो या खपरैल बाजार, लोगों से भरे नजर आए। यहां पैर रखने की जगह तक नहीं थी। शहर के इलेक्ट्रिकल बाजार, मोबाइल बाजार, होटलों के बाहर पार्सल लेने के लिए और सुबह सुबह चाय की स्टाल पर लोगो की भीड़ देखकर ऐसा लग रहा था जैसे कोरोना जैसा कोई वायरस है ही नहीं।
लापरवाह लोगों पर पुलिस लगा रही जुर्माना
इतनी धुप में भी पुलिस अपनी ड्यूटी निभा रही है। शहर के मुख्य चौराहे पर पुलिस बिना मास्क के घूम रहे लोगों को समझा रही है और कुछ लापरवाही बरतने वाले युवाओं के वाहनों का चालान भी काट रही है। पुलिस द्वारा कई बार समझने पर भी लोग बेपरवाह होकर सड़कों पर बिना काम के निकल रहे हैं। सुबह 7 बजे से शाम को 7 बजे तक जिला प्रशासन ने दुकानें खोलने का आदेश दिया है। उसके बाद दुकानें बंद कर लोग जमा होकर बैठकंे कर रहे हैं। पुलिस की गश्त भी कम है इसलिए लोगों में कोरोना के साथ पुलिस का भी भय निकल गया है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो कोरोना पर नियंत्रण करना मुश्किल हो जायेगा।