छतरपुर

ढाबों पर अवैध रूप से शराब पीने और पिलाने वाले 7 गिरफ्तार

छतरपुर. कलेक्टर पार्थ जैसवाल के निर्देशन में नशा मुक्ति अभियान अंतर्गत आबकारी टीम द्वारा छतरपुर शहर के ढाबों पर छापामार कार्रवाई की गई।

less than 1 minute read
Jan 17, 2025
पंचवटी ढाबा

शहर के ढाबों पर पुलिस ने की कार्रवाई

छतरपुर. कलेक्टर पार्थ जैसवाल के निर्देशन में नशा मुक्ति अभियान अंतर्गत आबकारी टीम द्वारा छतरपुर शहर के ढाबों पर छापामार कार्रवाई की गई।

मुखबिर की सूचना पर विगत रात्रि आबकारी अधिकारी भीमराव वैद्य के नेतृत्व में महोबा रोड, नौगांव रोड, सागर रोड के ढाबों पर आबकारी टीम द्वारा दविश दी गई और पन्ना रोड स्थित पंचवटी ढाबा पर अवैध रूप से 3 व्यक्ति मदिरा पीते पाए गए एवं 1 व्यक्ति ढाबे का संचालन कर मदिरा परोसते पाया गया। ठीक वैसे ही सागर रोड पर स्थित बुंदेलखंड ढाबा एवं शिव फैमिली ढाबा पर भी 4 लोगों को अवैध रूप से मदिरा पान करने और कराने पर गिरफ्तार किया गया। उक्त आरोपियों पर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया जिन्हें छतरपुर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया जहां जुर्माना आरोपित किया गया। अवैध ढाबों पर मदिरा पान किया जाना संज्ञेय अपराध की श्रेणी में आता है।

Also Read
View All

अगली खबर