छतरपुर

मंत्री विजय शाह के विवादित बयान पर कर्नल सोफिया के घर पहुंचे कई भाजपा नेता, परिवार से कही बड़ी बात

Vijay Shah controversial statement : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के निर्देश पर पूर्व विधायक मानवेंद्र सिंह समेत बीजेपी नेताओं ने सोफिया कुरैशी के नौगांव स्थित निवास पर पहुंचकर उनके परिजन से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने सोफिया को देश की बेटी बताया।

2 min read

Vijay Shah controversial statement : भारत की जाबाज बेटी कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित टिप्पणी करने वाले मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार में मंत्री विजय शाह की मुसीबतें लगातार बढ़ रही है। एक तरफ जहां प्रदेश ही नहीं देशभर का विपक्ष भाजपा पर लगातार हमले करते हुए मंत्री से इस्तीफे की मांग कर रहा है तो वहीं, आमजन भी मंत्री की शब्दावली से नाराज हैं। अब मंत्री विजय शाह द्वारा दिए बयान पर मचे बवाल को शांत करने के लिए बीजेपी के कुछ नेता भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के निर्देश पर कर्नल सोफिया कुरैशी के घर पहुंचे। यहां वो विजय शाह के विवादित बयान पर डेमेज कंट्रोल करते नजर आए।

वीडी शर्मा के निर्देश के बाद पूर्व विधायक मानवेंद्र सिंह के साथ कई भाजपा नेता कर्नल सोफिया कुरैशी के छतरपुर जिले के नौगांव में स्थित निवास पर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान मंत्री के बयान पर डेमेज कंट्रोल करते हुए सोफिया को देश की बेटी बताया।

मंत्री के बयान से भाजपा भी नाराज

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के कैबिनेट मिनिस्टर विजय शाह के बयान से देश का विपक्ष या आमजन ही नहीं, बल्कि भाजपा का आलाकमान तक बेहद नाराज़ है। इधर, मामले पर विवाद बढ़ता देख मोहन सरकार के कैबिनेट मिनिस्टर विजय शाह ने माफ़ी भी मांग ली है। वहीं, मंगलवार शाम को विजय शाह ने प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा और संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा से मिलकर सफाई भी दी थी।

मंत्री के इस विवादित बयान पर गर्माई राजनीति

आपको बता दें कि, मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के अंतर्गत आने वाले महू में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान एमपी की भाजपा सरकार में कैबिनेट मंत्री विजय शाह ने मंच से भारतीय सेना की महिला अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। विजय शाह ने कहा- 'पाकिस्तानियों ने हमारे देश के लोगों के कपड़े उतारे, लेकिन हमने उनकी समाज की बहन (कर्नल सोफिया कुरैशी) को भेजकर उनकी ऐसी तैसी करवा दी। इसलिए मोदी जी ने उनकी बहन को हमारी सेना के जहाज में भेजा, ताकि वह उन्हें सबक सिखा सके। हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ने वालों से उनकी ही बहन ने बदला लिया।' मंत्री के इस बयान से ऐसा लगा मानो वो कर्नल सोफिया कुरैशी को 'आतंकवादियों की बहन' बता रहे हैं।

Published on:
14 May 2025 10:03 am
Also Read
View All

अगली खबर