छतरपुर

1-2 नहीं, दंपत्ति को एक साथ मिले पूरे 8 बेशकीमती हीरे, पलभर में चमक उठी किस्मत

Diamond- मध्यप्रदेश का हीरा कई लोगों की किस्मत संवार रहा है। छतरपुर के ये दंपत्ति भी ऐसे ही भाग्यवान हैं जिन्हें पन्ना की हीरा खदानों ने लखपति बना दिया है।

less than 1 minute read
Jul 23, 2025
Chhatarpur couple found 8 precious diamonds in Panna (प्रतीकात्मक फोटो)

Diamond- मध्यप्रदेश का हीरा कई लोगों की किस्मत संवार रहा है। छतरपुर के ये दंपत्ति भी ऐसे ही भाग्यवान हैं जिन्हें पन्ना की हीरा खदानों ने लखपति बना दिया है। मजदूरी में लगे पति पत्नी को 1 या 2 नहीं बल्कि एक साथ 8 बहुमूल्य हीरे मिले हैं। पलभर में इनकी किस्मत चमक उठी। खास बात यह है कि दंपत्ति को पन्ना की खदानों से पहले भी हीरा मिल चुका है हालांकि तब उन्हें कीमत ज्यादा नहीं मिल सकी थी।

छतरपुर जिले के हरगोविंद यादव और उनकी पत्नी पवन देवी यादव पन्ना की खदान में हीरे की खोज में पिछले 5 सालों से जुटे हुए थे। उनकी यह मेहनत रंग लाई। खदान में से हरगोविंद और उनकी पत्नी पवन देवी ने 8 हीरे खोज निकाले।इनकी कीमत करीब 10 से 12 लाख बताई जा रही है।

ये भी पढ़ें

मुख्यालय पर रहनेवाले अधिकारियों-कर्मचारियों को ही मिलेगा वेतन, सख्त निर्देश से मचा हड़कंप

एक हीरा पहले भी मिला था

छतरपुर की तिलवा पंचायत के कटिया गांव के रहनेवाले हरगोविंद ने बताया कि आठों हीरों को पन्ना के हीरा संग्रहालय में जमा करा रहे हैं। नीलामी के बाद हमें इनके पैसे मिल जाएंगे। हरगोविंद यादव ने बताया कि एक हीरा पहले भी मिला था, लेकिन उसकी कीमत मात्र एक लाख रुपए थी।

ये भी पढ़ें

एमपी में बड़ी पहल, ऑटोमेटिक जनरेट होगा कर्मचारियों, अधिकारियों का वेतन

Updated on:
23 Jul 2025 09:18 pm
Published on:
23 Jul 2025 09:17 pm
Also Read
View All

अगली खबर