9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुख्यालय पर रहनेवाले अधिकारियों-कर्मचारियों को ही मिलेगा वेतन, सख्त निर्देश से मचा हड़कंप

Salary- एमपी में मुख्यालय पर रहनेवाले अधिकारियों-कर्मचारियों को ही वेतन जारी करने के निर्देश दिए गए हैं।

2 min read
Google source verification
Bhavantar Yojana

Bhavantar Yojana (फोटो सोर्स : AI)

Salary- एमपी में मुख्यालय पर रहनेवाले अधिकारियों-कर्मचारियों को ही वेतन जारी करने के निर्देश दिए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग में यह सख्ती की गई है। बैरसिया विकासखंड की स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. मनीष शर्मा ने ये निर्देश दिए। इससे विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों में हड़कंप की सी स्थिति है। अनेक ऐसे कर्मचारी, अधिकारी हैं जोकि मुख्यालय की बजाए अपने गृह क्षेत्र में ही रह रहे हैं। सीएमएचओ की सख्ती से इन सभी के वेतन पर संकट आ सकता है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. मनीष शर्मा ने स्वास्थ्य संस्थाओं का दौरा किया। उन्होंने बैरसिया में स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा की। सिविल अस्पताल बैरसिया में बैठक में सभी राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की विकासखंड स्तर पर प्रगति की समीक्षा की गई। इनमें दस्तक अभियान, परिवार कल्याण माह, टीबी मुक्त भारत अभियान और निरोगी काया अभियान जैसे कार्यक्रमों में लक्ष्य प्राप्ति पर खासतौर पर ध्यान देने को कहा गया।

यह भी पढ़ें : नए राजा ने पिंजरे में जकड़ दिया, कैलाश विजयवर्गीय पर कांग्रेस का कटाक्ष

मुख्यालय में निवास करने पर ही वेतन

सीएमएचओ डॉ. मनीष शर्मा ने बैठक में अधिकारियों, कर्मचारियों को मुख्यालय पर ही रहने की सख्त हिदायत दी। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि बैरसिया विकासखंड में पदस्थ सभी स्वास्थ्यकर्मियों का वेतन तभी आहरित किया जाएगा, जब वे मुख्यालय में ही निवास करेंगे।

बैठक में सीएमएचओ ने डॉ. मनीष शर्मा ने यह भी बताया कि इस संबंध में मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी (CMO) को तत्काल अवगत कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाना जरूरी है कि स्वास्थ्यकर्मी अपने कार्यक्षेत्र में ही उपस्थित रहें जिससे लोगों को बेहतर सेवाएं मिल सके।

सीएमएचओ डॉ. मनीष शर्मा इससे पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गुनगा पहुंचे। सरपंच संतोष लोधी ने यहां एक महिला मेडिकल ऑफिसर पदस्थ करने का आग्रह किया। इस पर सीएमएचओ डॉ. मनीष शर्मा ने उचित कदम उठाने का भरोसा दिलाया।