mp crime: दिवाली डांस के दौरान दो पक्षों में हुआ जमकर विवाद, एक युवक ने दूसरे की दांत से काट दी नाक..।
mp crime: मध्यप्रदेश के छतरपुर में दिवाली डांस के दौरान हुए विवाद में एक युवक की नाक काट ली गई। नाक काटे जाने के बाद युवक कटी नाक लेकर भागता हुआ अस्पताल पहुंचा। विवाद के दौरान युवक का भाई भी बीच बचाव करने पहुंचा था जिसके सिर भी फोड़ दिया गया। अब दोनों अस्पताल में भर्ती हैं जहां उनका इलाज चल रहा है। दोनों भाई दिवाली के बाद होने वाला डांस देने के लिए गए थे उसी दौरान विवाद हो गया था।
घटना छतरपुर के डवकोई गांव का है जहां दिवाली डांस का कार्यक्रम रखा गया था। कार्यक्रम देखने के लिए टीकमगढ़ जिले के महोविया गांव का रहने वाला रामचरण रजक अपने बड़े भाई रामगोपाल रजक के साथ आया हुआ था। कार्यक्रम चल ही रहा था कि तभी शराब के नशे में डांस कर रहे अन्य युवकों को उनका थोड़ा सा धक्का लग गया। इससे विवाद इतना बढ़ा कि मारपीट हो गई और एक युवक ने रामचरण की दांतों से नाक काट दी तो वहीं अन्य युवक ने बड़े भाई रामगोपाल के सिर पर किसी चीज से वार कर दिया जिससे उसका सिर फट गया।
दिवाली डांस कार्यक्रम में हुए विवाद की खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और विवाद खत्म कराकर घायलों को अस्पताल में पहुंचाया। पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि मोनिया त्योहार मनाते समय दो पक्षों में विवाद हो गया था जिसमें दोनों तरफ के लोगों को चोट आई है। मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।