छतरपुर

बिल्डिंग विवाद पर दो पक्षों में फायरिंग, मची अफरा-तफरी

छतरपुर. एक बिल्डिंग को लेकर दो पक्षों में बहस के दौरान फायरिंग हो गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। यह घटना सोमवार शाम को रेडियो कॉलोनी के पास स्थित योगा कुलम बिल्डिंग के पास हुई। पुलिस ने मौके से एक फायर का खोखा बरामद किया है और एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

less than 1 minute read
Apr 01, 2025
मौके पर जांच करती पुलिस।

पुलिस ने फायर का खोखा किया बरामद, एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ

छतरपुर. एक बिल्डिंग को लेकर दो पक्षों में बहस के दौरान फायरिंग हो गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। यह घटना सोमवार शाम को रेडियो कॉलोनी के पास स्थित योगा कुलम बिल्डिंग के पास हुई। पुलिस ने मौके से एक फायर का खोखा बरामद किया है और एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

जानकारी के अनुसार संजू यादव की यह बिल्डिंग उनके परिवार ने बिना उनकी सहमति के पुष्पेंद्र पटेल को बेच दी थी। संजू यादव ने इस मामले में न्यायालय में याचिका दायर की थी, जो अभी विचाराधीन है। सोमवार शाम को पुष्पेंद्र पटेल अपने कुछ साथियों के साथ बिल्डिंग पर पहुंचे, जहां संजू यादव के परिवार की एक महिला से उनकी बहस हो गई। इस बीच, पटेल के साथ मौजूद एक व्यक्ति ने फायरिंग कर दी, जिससे इलाके में हड़कंपमच गया।

सिविल लाइन थाना प्रभारी वाल्मीकि चौबे ने बताया कि एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और पूछताछ के बाद मामला दर्ज किया जाएगा। पुलिस ने घटनास्थल से फायर का खोखा बरामद किया है और मामले की जांच जारी है।

Published on:
01 Apr 2025 10:51 pm
Also Read
View All

अगली खबर